राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM गहलोत ने दी ECG टेक्निशयन के 195 पदों पर सीधी भर्ती की मंजूरी - ECG Technician Recruitment 2018

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईसीजी टेक्निशियन के 195 पदों पर भर्ती की मंजूरी दे दी है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने रिक्त पड़े 195 पदों पर सीधी भर्ती का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा था. जिसके बाद सीएम ने प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है.

jaipur news,  rajasthan news,  ECG Technician Recruitment,  ECG Technician,  ECG Technician Recruitment 2018,  ECG Technician Recruitment latest news
मुख्यमंत्री गहलोत ने दी ECG टेक्निशयन के 195 पदों पर सीधी भर्ती की मंजूरी

By

Published : Jun 25, 2020, 7:14 PM IST

जयपुर.ईसीजी टेक्निशियन के 195 पदों पर भर्ती की मंजूरी राज्य सरकार ने दे दी है. चिकित्सा विभाग ने 195 पदों पर सीधी भर्ती किए जाने के संबंध में सीएम गहलोत को प्रस्ताव भेजा था. जिसे मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दे दी है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने यह फैसला लिया है. वित्त विभाग की तरफ से 18 अक्टूबर 2019 को जारी राज्य की मित्रता परिपत्र के अनुसार रिक्त पदों को भरे जाने के लिए वित्त विभाग और कार्मिक विभाग की ओर से अनुमति लेना आवश्यक था.

पढ़ें:प्रदेश में अटकी हुई शिक्षा विभाग की भर्तियों को पूरा करने की प्रक्रिया शुरू: शिक्षा मंत्री

लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच मुख्यमंत्री ने भर्ती प्रक्रिया में शिथिलता देते हुए 195 ईसीजी टेक्नीशियन के पदों की सीधी भर्ती की मंजूरी दे दी है. वर्ष 2018 में वित्त विभाग की तरफ से 362 ईसीजी टेक्निशियन के रिक्त पद भरने की सहमति दी गई थी. जिसके बाद 112 पदों पर ईसीजी टेक्निशियन की नियुक्ति की गई थी. लेकिन 55 पद न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों के लिए रिक्त रखे जाने के बाद 195 पद खाली पड़े हुए थे. खाली पदों को बिना किसी औपचारिकता के भरने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी हरी झंडी दे दी है.

शिक्षा विभाग में भी अटकी हुई भर्तियों को भरने की प्रक्रिया शुरू

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने गुरुवार को शिक्षा विभाग में भर्तियों को लेकर फेसबुक के जरिए अभ्यर्थियों से बातचीत की है. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के शिक्षा विभाग में अटकी हुई भर्तियों को पूरा करने का काम शुरू कर दिया गया है और बहुत जल्द ही पूरा करने का काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details