जयपुर. राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore BJP) के उस पत्र में इन मुख्यमंत्री सलाहकारों की नियुक्ति को ही के बाद राजभवन के स्तर पर इस मामले में सरकार से रिपोर्ट मांगी गई है. राठौड़ ने संविधान के अनुच्छेद 164 (1A), अनुच्छेद 191 (1A) और अनुच्छेद 246 का उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री सलाहकार या संसदीय सचिवों की नियुक्ति को असंवैधानिक बताया था.
साथी यह तक कहा था कि यदि जरूरत पड़ी तो भाजपा (BJP) इस मामले में कोर्ट की शरण भी लेगा. फिलहाल, राठौड़ का पत्र राजभवन पहुंचने के बाद राजभवन के स्तर पर मुख्य सचिव (Chief Secretary) से इस मामले में जानकारी मांगी गई है.
पढ़ें :राजस्थान: अशोक गहलोत के सलाहकार बने ये 6 विधायक...पायलट कैंप से कोई शामिल नहीं