जयपुर.उत्तर कश्मीर के हंदवाड़ा इलाके एक गांव में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कर्नल और एक मेजर समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए. घटना में जयपुर के कर्नल आशुतोष शर्मा भी वीरगति को प्राप्त हुए. 21 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात कर्नल आशुतोष शर्मा का पार्थिव देह सोमवार को जयपुर लाए जाने की संभावना है. जयपुर में ही सेना द्वारा राजकीय सम्मान से शहीद आशुतोष शर्मा का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
पढ़ें-आज जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा शहीद जोगिंदर सिंह सोलंकी की पार्थिव देह
बताया जा रहा है कि शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा मूलतः बुलंदशहर के रहने वाले हैं, लेकिन लंबे समय तक वे जयपुर में रहे. शर्मा अपने पीछे पत्नी पल्लवी और बेटी छोड़ गए हैं. शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा का निवास जयपुर में सिरसी के नजदीक रंगोली गार्डन रेसिडेंसी में बताया जा रहा है. साल 2019 में कर्नल शर्मा को सेना पदक से भी नवाजा जा चुका है.
मुख्यमंत्री सहित कई राजनेताओं ने व्यक्ति की शोक संवेदना
शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा को वीरगति प्राप्त होने की सूचना के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई राजनेताओं ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है. गहलोत ने ट्विटर के जरिए इस घटना का जिक्र करते हुए आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए आशुतोष शर्मा सहित शहीद में सभी सैन्य अधिकारियों के प्रति अपनी शोक संवेदना जताई है. साथ ही दिवंगत के परिजनों को यह आघात सहने के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की है.