जयपुर.राजस्थान में चल रहे सियासी 'संग्राम' के बीच अब सुलह का रास्ता साफ होता दिखाई दे रहा है. शाम 4:30 बजे विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी प्रस्तावित है, जिसमें गहलोत और पायलट दोनों गुट शामिल होंगे. लेकिन जिस तरीके से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नाराजगी की खबरें सामने आ रही थी, इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इस पूरे मामले पर 'भूलो और माफ करो' की रणनीति पर चलने की बात कही है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि फॉरगेट एंड फॉरगिव की भावना के साथ सेव डेमोक्रेसी हमारी प्रायोरिटी होनी चाहिए. देश में वन बाई वन चुनी हुई सरकारों को तोड़ने की साजिश चल रही है. कर्नाटक, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश आदि राज्यों में सरकारें जिस तरीके से टॉपल की जा रही हैं, ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स, ज्यूडिशरी का दुरुपयोग हो रहा है वो डेमोक्रेसी को कमजोर करने का बहुत डेंजरस गेम है.