जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चयनित सभी 4.85 करोड़ लाभार्थियों को खाद्य सुरक्षा का लाभ सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है. सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत चयनित इन सभी परिवारों को इस अधिनियम की मंशा के अनुरूप लाभ मिले.
सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार की ओर से राज्य को वर्तमान में दिए जा रहे 2 लाख 32 हजार 631 मैट्रिक टन गेहूं की मात्रा को बढ़ाकर 2 लाख 53 हजार 302 मैट्रिक टन गेहूं आवंटित करने की मांग की है. मुख्यमंत्री ने वर्तमान परिपेक्ष और जनसंख्या में वृद्धि के कारण पात्र परिवारों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश-2015 के प्रावधानों की समीक्षा करने का भी प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है.