जयपुर.राजस्थान पर्यटन की दृष्टि से हमेशा से ही पर्यटकों की पहली पसंद रहा है. यहां की संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहर देशी-विदेशी पर्यटकों को हमेशा अपनी ओर आकर्षित करती रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
अपने शुभकामना संदेश मे सीएम गहलोत कहा कि राजस्थान का गौरवशाली इतिहास, प्राकृतिक विविधताएं और बहुरंगी संस्कृति है, जो यहां के पर्यटन को दुनियाभर में अलग पहचान मिलती है. ऐतिहासिक किले और महल स्थापत्य कला के महत्पपूर्ण केन्द्र हैं. लोक संगीत, लोक नृत्य, तीज-त्योहार, मेले और वैभवशाली धरोहर पर्यटकों को अपनी ओर सहज ही आकर्षित कर लेते हैं.