राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विश्व पर्यटन दिवस: CM गहलोत ने कहा- 'अतिथि देवो भवः' के अनुरूप करें पर्यटकों का सत्कार - Gehlot wishes people

विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. अपने शुभकामना संदेश मे सीएम गहलोत कहा कि राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं. प्रदेशवासियों को हमारी 'अतिथि देवो भवः' की संस्कृति के अनुरूप ही पर्यटकों का आदर-सत्कार और सम्मान करना चाहिए.

मुख्यमंत्री अशोक गहलो, World Tourism Day

By

Published : Sep 27, 2019, 10:04 AM IST

जयपुर.राजस्थान पर्यटन की दृष्टि से हमेशा से ही पर्यटकों की पहली पसंद रहा है. यहां की संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहर देशी-विदेशी पर्यटकों को हमेशा अपनी ओर आकर्षित करती रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी शुभकामनाएं

अपने शुभकामना संदेश मे सीएम गहलोत कहा कि राजस्थान का गौरवशाली इतिहास, प्राकृतिक विविधताएं और बहुरंगी संस्कृति है, जो यहां के पर्यटन को दुनियाभर में अलग पहचान मिलती है. ऐतिहासिक किले और महल स्थापत्य कला के महत्पपूर्ण केन्द्र हैं. लोक संगीत, लोक नृत्य, तीज-त्योहार, मेले और वैभवशाली धरोहर पर्यटकों को अपनी ओर सहज ही आकर्षित कर लेते हैं.

पढ़ें: विश्व पर्यटन दिवस: हनुमानगढ़ में है भारत का सबसे पुराना किला, लेकिन बदहाली के आंसू बहा रहा भटनेर दुर्ग

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं. राज्य सरकार का प्रयास है कि पर्यटन में राजस्थान सिरमौर बने और इस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित हो सके.

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को हमारी 'अतिथि देवो भवः' की संस्कृति के अनुरूप ही पर्यटकों का आदर-सत्कार और सम्मान करना चाहिए. इससे हमारी संस्कृति और समृद्ध होगी. साथ ही राज्य का पर्यटन भी तेजी से आगे बढ़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details