जयपुर. देशभर में 16 जनवरी से कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य का शुभारंभ किया जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान में शनिवार को वैक्सीनेशन कार्य का आगाज करेंगे. पहली वैक्सीन एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सुधीर भंडारी को लगाई जाएगी. प्रदेश में वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राज्य में 161 सत्र स्थलों के अतिरिक्त जयपुर जिले के 6 सत्र स्थलों पर होने जा रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीन की खेप अधिकतर सत्र स्थलों पर पहुंच चुकी है. यह जानकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने दी.
सीएम करेंगे वैक्सीनेशन का शुभारंभ चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने ट्वीट के जरिए बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 16 जनवरी शनिवार को दोपहर 12:00 बजे कोविड-19 राज्य स्तरीय टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री निवास से वर्चुअल किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:जैसलमेर: लोकतंत्र में आज भी जीवित है राजतंत्र के प्रति आस्था....पूर्व राजपरिवार के 44वें महारावल का हुआ भव्य राजतिलक
राज्य में सबसे पहले डॉ. सुधीर भंडारी को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी. भंडारी एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल है और उन्हें एसएमएस हॉस्पिटल में वैक्सीन लगाई जाएगी. सुधीर भंडारी ने कहा कि मुझे खुशी है कि सबसे पहले कोविड-19 वैक्सीन मुझे लगाई जा रही है. उन्होंने कहा कि यह हमारे देश में ही बनी है और पूरी तरह से सुरक्षित है. यह वैक्सीन हमारे वैज्ञानिकों और डॉक्टरों की अथक मेहनत का परिणाम है. अन्य वैक्सीन से यह ज्यादा बेहतर है. जिस व्यक्ति को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी उसे अपने आप को खुशकिस्मत समझना चाहिए. वैक्सीन के दूसरे डोज के बाद इम्युनिटी तेजी से बढ़ेगी.
स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने दी वैक्सीनेशन की जानकारी 5,63,500 वैक्सीन डोज मिले
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि 13 जनवरी तक राजस्थान को दो कंपनियों से करीब 5 लाख 63 हजार वैक्सीन के डोज प्राप्त हुए हैं. इसमें स्टेट वैक्सीन स्टोर, जयपुर को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोवीशील्ड के 4,43,000 और भारत बाॅयोटेक की को-वैक्सीन के 20,000 डोज मिले हैं. वहीं स्टेट वैक्सीन स्टोर उदयपुर को 1,00,500 डोज उपलब्ध कराए गए हैं.
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने ट्वीट कर दी जानकारी यह भी पढ़ें:केंद्र सरकार अपनी जिद पर अड़ी है...इलाज करना ही पड़ेगा : पायलट
इस तरह से हुआ वैक्सीन का वितरण
डाॅ. शर्मा ने बताया कि राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन का वितरण दो स्थानों से किया गया है. उदयपुर संभाग के जिलों में वैक्सीन का वितरण स्टेट वैक्सीन स्टोर, उदयपुर से किया गया है. जबकि राज्य के अन्य संभागों के जिलों में वैक्सीन का वितरण स्टेट वैक्सीन स्टोर, जयपुर से हुआ है. वैक्सीन वितरण कार्य 14 जनवरी से किया गया है. वितरण के लिए सभी जिलों से वैक्सीन वैन, दो चालक व आरसीएचओ अथवा उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी और पुलिसकर्मी को सबंधित स्टेट वैक्सीन स्टोर पर बुलाया गया था.
एक ही कंपनी की खुराक दी जाएगी
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि 16 जनवरी से प्रारंभ होने वाली वैक्सीनेशन प्रक्रिया में लाभार्थी को 0.5 एमएल की पहली खुराक दी जाएगी. पहली खुराक के 28 दिन बाद दूसरी खुराक भी उसी कंपनी की 0.5 एमएल ही दी जाएगी. उन्होंने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन में 2 साइट इन्टरैक्टिव होंगी. ये इंटरैक्टिव सैशन साइट जयपुर के एसएमएस हाॅस्पिटल व अजमेर के जेएलएन मेडिकल काॅलेज हाॅस्पिटल में होंगी.
यह भी पढ़ें:कृषि कानून को लेकर SC की समिति में पक्षकार बनना चाहता है भारतीय किसान संघ, SC में प्रार्थना पत्र किया पेश
सप्ताह में केवल 4 दिन होगा वैक्सीनेशन
डाॅ. शर्मा ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान अन्य स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित ना हों इसके लिए सप्ताह में केवल 4 दिन वैक्सीनेशन किया जाएगा. गुरुवार, रविवार व राजकीय अवकाश के दिन वैक्सीनेशन नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 31 जनवरी तक 161 सत्र स्थल पर टीकाकरण किया जाएगा.
छह लाख से अधिक लाभार्थियों का डेटा अपलोड
डाॅ. शर्मा ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए कोविन साॅफ्टवेयर में राज्य से छह लाख से अधिक लाभार्थियों का डेटा 14 जनवरी 2020 की शाम तक अपलोड किया जा चुका है. इसमें सरकारी, निजी व केन्द्रीय मंत्रालयों के हेल्थ वर्कर्स सम्मलित हैं. इसमें 4,87,381 राज्य के सरकारी व निजी संस्थानों के लाभार्थी शामिल हैं. वहीं 6758 केन्द्रीय मंत्रालयों के लाभार्थी है. जबकि 1,01,761 फ्रंटलाइन वर्कर्स का भी डेटा अब तक अपलोड हो चुका है. चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रथम चरण में 3345 सरकारी चिकित्सा संस्थानों एवं 2969 निजी क्षेत्र के संस्थानों को वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित किया गया है. इनमें से 3736 सत्र स्थल की जानकारी को कोविन साॅफ्टवेयर में अपलोड किया गया है.
स्थलों के चयन में सावधानी
मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि सभी सत्र स्थलों के चयन में यह ध्यान रखा गया है कि वहां एईएफआई केसों के उपचार और जरूरत के समय उन्हें रेफर करने की पूर्ण व्यवस्था उपलब्ध हो. इसके अतिरिक्त अन्य व्यवस्थाओं के लिए सभी जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि वे सबंधित सीएमएचओ और आरसीएचओ के साथ वीसी व अन्य माध्यम से संपर्क में रहें. उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीन का भंडारण 2 से 8 डिग्री के तापमान में किया जाएगा. राज्य में कोविड वैक्सीन स्टोर के 3 राज्य स्तरीय, 7 संभाग स्तरीय, 34 जिला स्तरीय वैक्सीन स्टोर है. वहीं सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 2444 कोल्ड चेन पॉइंट्स भी कार्यशील हैं. प्रत्येक जिले में एक वैकसीन वैन भी उपलब्ध कराई गई है.