राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन आज, कोरोना के चलते नहीं होगा कोई जश्न - अशोक गहलोत का जन्मदिन

कोरोना महामारी के बीच 3 मई यानी आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन भी है, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहले ही इस बात को साफ कर दिया कि वह अपना जन्मदिन इस बार भी नहीं मनाएंगे. सीएम गहलोत ने अपने समर्थकों और प्रशंसकों से भी अपील की है कि वह उनके जन्मदिन पर किसी भी तरह का ऐसा कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करें, जिससे कि लोग इकट्ठे हों और संक्रमण फैलने का खतरा बने.

Ashok Gehlot Birthday Celebration, Birthday of CM Gehlot
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन आज

By

Published : May 3, 2021, 8:43 AM IST

Updated : May 3, 2021, 1:47 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना के तेजी से बढ़ते कहर से लोग परेशान हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार लगातार लोगों को जागरूक कर रही है. इसी कड़ी में 3 मई से 17 मई तक रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा भी लगाया गया है. गाइडलाइन के तहत अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने पर पूरी तरीके से पाबंदी है. इसी बीच 3 मई यानी आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन भी है, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहले ही इस बात को साफ कर दिया कि वह अपना जन्मदिन इस बार भी नहीं मनाएंगे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने समर्थकों और प्रशंसकों से भी अपील की है कि वह उनके जन्मदिन पर किसी भी तरह का ऐसा कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करें, जिससे कि लोग इकट्ठे हों और संक्रमण फैलने का खतरा बने. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आम जनता को कोरोना से बचना है, तो हमें जागना होगा का संदेश दिया है. साथ ही कहा कि वह सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करें .अनुशासन में रहेंगे तो हम इस कोरोना को हरा पाएंगे.

पढ़ें-असम और राजसमंद में पार्टी की जीत पर वसुंधरा राजे ने दी बधाई

उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक साबित हो रही है. इस बार 80 प्रतिशत को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है, जबकि पिछली बार 20 प्रतिशत को ही जरूरत पड़ी थी. प्रदेश में लगभग 150 मौतें प्रतिदिन हो रही हैं. पिछली बार यह संख्या पूरे वर्ष में 20 तक ही थी. इस बार बच्चे, युवा और गर्भवती महिलाएं भी इसकी चपटे में आ रहे हैं, जबकि पिछली बार इसकी संख्या नगण्य थी. हालात हृदय विदारक हैं.

साथ ही उन्होंने कहा कि इस विकराल रूप ले चुके को कोरोना से बचाने के लिए जीवन रक्षक दवाइयां और ऑक्सीजन की मांग बढ़ रही है और दूसरी तरफ सप्लाई कम है. जिसका प्रबंधन केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है. हम उनसे बार-बार मांग कर रहे हैं कि आपूर्ति बढ़ाई जाए. संक्रमण दिन दूनी रात चौगुनी से गति बढ़ रहा है. सरकारी इलाज और अन्य व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं आने देंगे, चाहे किसी भी तरह से कितना भी बजट खर्च करना पड़े. लेकिन कोरोना से बचाना है तो हम सब को समझना बहुत जरूरी है कि राज्य सरकार की गाइडलाइन ( मास्क सहित सभी प्रोटोकॉल ) की पालना पूर्ण रूप से करनी अति आवश्यक है. समय की मांग है कि आप सभी अपने स्तर पर स्वयं लॉकडाउन समझकर व्यवहार करें. इस स्तर पर जन सहयोग रहेगा तभी मिलकर कोरोना को हराया पाएंगे. बहुत ही चिंताजनक स्थिति है, इसलिए हमें जागना होगा.

Last Updated : May 3, 2021, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details