जयपुर. लखीमपुर खीरी घटना में चल रही सियासत कम होने का नाम नहीं ले रही है. अपराधियों की गिरफ्तार नहीं होने पर सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. सीएम गहलोत ने कहा कि अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होना आश्चर्यजनक है, केन्द्र सरकार को मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए, ताकि दोषी गिरफ्तार हों और पीड़ितों को न्याय मिले.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस पार्टी की ओर से लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के खिलाफ़ संघर्ष और बीजेपी सरकार की तानाशाही पूरा देश देख रहा है. उत्तरप्रदेश सरकार को देशभर से उठ रही आवाज़ को सुनना पड़ा. प्रियंका को 52 घंटे की गैरकानूनी हिरासत से रिहा किया गया है.
राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस नेता लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में मारे गए किसानों के शोक संतप्त परिजनों से मिलने, उन्हें ढांढस बंधाने के लिए वहां जा रहे हैं. गहलोत ने कहा कि अभी तक किसी भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं करना आश्चर्यजनक है, केन्द्र सरकार को मामले में हस्तक्षेप कर सुनिश्चित करना चाहिये कि दोषी गिरफ्तार हों और पीड़ितों को न्याय मिले.