राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लखीमपुर खीरी विवाद : सीएम गहलोत ने कहा- अपराधी को गिरफ्तार नहीं करना आश्चर्यजनक, केन्द्र सरकार करे हस्तक्षेप - yogi aaditynath

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक के बाद एक तीन ट्वीट करके लखीमपुर खीरी मामले में केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. सीएम ने कहा कि लखीमपुर मामले में अभी तक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होना हैरत की बात है, केंद्र सरकार को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए.

लखीमपुर खीरी विवाद सीएम गहलोत ट्वीट
लखीमपुर खीरी विवाद सीएम गहलोत ट्वीट

By

Published : Oct 6, 2021, 4:29 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 7:21 PM IST

जयपुर. लखीमपुर खीरी घटना में चल रही सियासत कम होने का नाम नहीं ले रही है. अपराधियों की गिरफ्तार नहीं होने पर सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. सीएम गहलोत ने कहा कि अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होना आश्चर्यजनक है, केन्द्र सरकार को मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए, ताकि दोषी गिरफ्तार हों और पीड़ितों को न्याय मिले.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस पार्टी की ओर से लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के खिलाफ़ संघर्ष और बीजेपी सरकार की तानाशाही पूरा देश देख रहा है. उत्तरप्रदेश सरकार को देशभर से उठ रही आवाज़ को सुनना पड़ा. प्रियंका को 52 घंटे की गैरकानूनी हिरासत से रिहा किया गया है.

मुख्यमंत्री के ट्वीट

राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस नेता लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में मारे गए किसानों के शोक संतप्त परिजनों से मिलने, उन्हें ढांढस बंधाने के लिए वहां जा रहे हैं. गहलोत ने कहा कि अभी तक किसी भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं करना आश्चर्यजनक है, केन्द्र सरकार को मामले में हस्तक्षेप कर सुनिश्चित करना चाहिये कि दोषी गिरफ्तार हों और पीड़ितों को न्याय मिले.

पढ़ें- लखीमपुर विवाद : राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा समर्थकों के साथ कल यूपी बॉर्डर पर करेंगे प्रदर्शन..ऊंचा नगला में देंगे गिरफ्तारी

बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा में विपक्ष लगातार यूपी की योगी सरकार को निशाने पर ले रहा है. इतना ही नहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने हिंसा के वक्त के दो वीडियो भी सार्वजनिक किए जिसमें यह साफ दिखाए गया था कि किस तरह से किसानों के बीच से सायरन बजाती गाड़ी का काफिला निकल रहा है. एक गाड़ी किसानों को कुचलती हुई निकली थी. दूसरे वीडियो में एक गाड़ी से कुछ लोग भागते दिख रहे हैं, दावा है कि उनमें से एक नगर पालिका से भाजपा पार्षद सुमित जायसवाल हैं.

काफिले में बीजेपी के लोगों के शामिल होने की वजह से कांग्रेस लगातार केंद्र और राज्य की सरकार को निशाने पर ले रही है. खास बात यह है कि वीडियो सामने आने के बाद भी अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है और कार्रवाई नहीं होने पर ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस पूरे मामले में केंद्र सरकार को सीधे हस्तक्षेप करने की मांग की है.

Last Updated : Oct 6, 2021, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details