राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत सरकार के 3 साल : मुख्यमंत्री ने कहा - जन घोषणा पत्र के 70 प्रतिशत वादे धरातल पर हुए साकार..व्यापक होगा सुशासन का दायरा - jaipur news

शासन सचिवालय में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक (Chief Minister Ashok Gehlot meeting) ली. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सुशासन राज्य सरकार का मूलमंत्र रहा है. आने वाले समय में गुड गवर्नेन्स के दायरे को हम और व्यापक बनाएंगे. उन्होंने कहा कि त्वरित सर्विस डिलीवरी, सरकारी कामकाज में पारदर्शिता बढ़ाने, आईटी के अधिकाधिक उपयोग से मानवीय हस्तक्षेप कम करने तथा दफ्तरों में कार्यशैली में सुधार पर हमारा मुख्य फोकस रहेगा.

By

Published : Dec 17, 2021, 9:43 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार के 3 साल पूरे होने पर शुक्रवार को शासन सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गुड गवर्नेन्स और आमजन को बेहतर सर्विस डिलीवरी को लेकर समीक्षा बैठक (CM meeting in Government Secretariat) को संबोधित किया.

समीक्षा बैठक (Good Governance Review Meeting Jaipur) में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी, आर्थिक बाधाओं, प्राकृतिक आपदाओं सहित तमाम चुनौतियों के बावजूद राज्य सरकार ने एक से बढ़कर एक कल्याणकारी फैसले लिए और उन्हें पूरी प्रतिबद्धता के साथ लागू किया. जन घोषणा पत्र के 70 प्रतिशत वादे धरातल पर साकार हुए और तीन वर्षों में की गई 1695 बजट घोषणाओं में से 1473 अर्थात् 87 प्रतिशत घोषणाओं को क्रियान्वित किया है.

सरकार के तीन साल (3 years of Gehlot government) को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के संकट का हमारी सरकार ने जिस मजबूती से सामना किया उसकी पूरे देश में सराहना हुई है. प्रदेशवासियों के सहयोग से ‘कोई भूखा ना सोए’ के संकल्प को हमने साकार किया. मुझे खुशी है कि अन्य वर्गों के समान ही प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी ने भी प्रतिकूल हालातों में पूरे समर्पण भाव के साथ काम कर राजस्थान को आगे बढ़ाया.

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने अनुभव और सेवा-भाव के साथ पूरी निष्ठा से कार्य करें ताकि सुशासन का हमारा संकल्प पूरी तरह साकार हो. गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल योजना और उड़ान योजना के साथ ही राज्य सरकार की तमाम फ्लैगशिप योजनाएं (Flagship Schemes of Chief Minister Ashok Gehlot) आमजन के जीवन स्तर में सुधार, स्वास्थ्य सुरक्षा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में बड़े कदम हैं.

पढ़ें-जोधपुर में राष्ट्रीय नाट्यशास्त्र कार्यशाला : समापन समारोह में VC के जरिये शामिल हुए सीएम..कहा- कला और कलाकार के लिए सरकार प्रतिबद्ध

उन्होंने कहा कि इन योजनाओं (Rajasthan government schemes) का निचले स्तर तक प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो, अधिकारी जब जिलों में जाएं तो धरातल पर इन योजनाओं का फीडबैक लें और समीक्षा करें. साथ ही इनका व्यापक प्रचार-प्रसार हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रत्येक परिवार का पंजीयन सुनिश्चित किया जाए. सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव की सोच के साथ महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले हैं. इन विद्यालयों में योग्य शिक्षकों का चयन हो, आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हों और छात्र-शिक्षक अनुपात का ध्यान रखा जाए.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार इन्वेस्ट राजस्थान समिट के रूप में महत्वपूर्ण आयोजन करने जा रही है. संबंधित विभाग पूर्ण समन्वय के साथ इसे सफल बनाएं. गहलोत ने कहा कि कई बार अशिक्षित लोग जागरूकता के अभाव में सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते, पूरी संवेदनशीलता के साथ ऐसे लोगों तक लाभ पहुंचाना हमारा ध्येय होना चाहिए.

उन्होंने अधिकारियों को विभागीय कामकाज में नवाचार को बढ़ावा देने, निचले स्तर तक कार्मिकों से नियमित संवाद रखने और सर्विस मैनुअल की प्रभावी पालना पर बल दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details