जयपुर.दिल्ली की घटना को लेकर हरियाणा, पंजाब, यूपी सहित कई जगह पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. इसे देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को आला अधिकारियों के साथ बैठक ली. जिसमें डीजीपी को निर्देश दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री ने पुलिस के अधिकारियों के साथ की बैठक निर्देशों में कहा गया है कि राजस्थान में कलेक्टर स्तर पर पीएस कमेटी की मीटिंग करें और थाना स्तर पर सीएलजी की मीटिंग हो. साथ ही प्रदेश भर में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहे, जिससे असामाजिक तत्व को किसी प्रकार का उपद्रव और उत्पात मचाने का मौका नहीं मिले. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि दिल्ली सीएए को लेकर चल रहे विरोध में हिंसा के हालात बने हुए हैं. इस घटना में 20 लोगों से अधिक की जान चली गई है. दिल्ली में लगातार बढ़ रही हिंसा की घटना को देखते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है. सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर राजस्थान में भी अलग-अलग जिलों में सामाजिक संगठनों द्वारा धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं.
यह भी पढे़ं.सीकर में तीन दिवसीय ज्ञान पुस्तक मेले का शुभारंभ
ऐसे में सीएम गहलोत ने पुलिस के आला अधिकारी को निर्देश दिए कि वह इन धरनों में किसी तरह के कोई असामाजिक तत्वों द्वारा हिंसा या उत्पाद जैसी घटना को अंजाम नहीं दिया जाए इसके तहत विशेष नजर बनाए रखें. सीएम गहलोत ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि अगर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोई भी कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.