जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) का स्वास्थ्य अब ठीक है. उन्होंने एक बार फिर वीसी (Virtual Conference) के माध्यम से मीटिंग (Virtual Meets) की शुरुआत कर दी है. 2 अक्टूबर को सूबे के मुखिया (CM Gehlot) प्रशासन गांव के संग (Prashasan Gaon Ke Sang) और प्रशासन शहरों के संग (Prashasan Shahron Ke Sang) कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे.
मतलब साफ है कि मुख्यमंत्री अब पूरी तरीके से एक्टिव हो चुके हैं ऐसे में हर किसी की नजर इस बात पर है कि मुख्यमंत्री कब दिल्ली जाते हैं और राजस्थान के राजनीतिक मसलों का ब्लूप्रिंट कब तैयार होता है. कहा जा रहा है कि 2 अक्टूबर को प्रशासन गांव के संग और शहरों के संग कार्यक्रम के बाद अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही मुख्यमंत्री दिल्ली जाएंगे और वहां कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात कर राजस्थान के लिए आगे का ब्लू प्रिंट तैयार करेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) तीनों नेताओं से मुलाकात करेंगे.
कैबिनेट का विस्तार या फिर फेरबदल!
राजस्थान (Rajasthan) में भले ही लगातार कैबिनेट विस्तार (Cabinet Expansion) या फेर बदल को लेकर चर्चाएं चल रही हों, लेकिन हकीकत यह है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) जब तक दिल्ली नहीं पहुंचेंगे तब तक कैबिनेट विस्तार की तस्वीर साफ नहीं होगा. तभी तय होगा कि कैबिनेट विस्तार होगा, फेरबदल होगा या फिर सभी मंत्रियों के इस्तीफे लेकर कैबिनेट का पुनर्गठन होगा.