जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए साल पर बेरोजगारों को तोहफा दिया है. LDC भर्ती-2018 में सामान्य एवं ओबीसी श्रेणी के नए पद सृजित कर 593 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.
सीएम गहलोत ने कहा है कि अभ्यर्थियों के चयन से नियुक्ति संबंधी विवाद समाप्त हो गया है. हमारी मंशा है कि राजस्थान में जितने भी ऐसे पेंडिंग मामले हैं, उनका हल निकालें. उन्होंने कहा कि प्रक्रियाधीन भर्तियों में जो समस्याएं दूर की जा सकती हैं, उनका समाधान करने के लिए राजस्थान सरकार प्रतिबद्ध है. कुछ मामलों में केंद्र सरकार की योजनाओं और नियमों के कारण समाधान संभव नहीं हो पाता है. राज्य सरकार हमेशा युवाओं की समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी.