राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राहुल गांधी समेत विपक्षी दलों के कश्मीर दौरे पर सीएम अशोक गहलोत का बयान... - kashmir visit

राहुल गांधी समेत विपक्षी दलों का डेलिगेशन शनिवार को कश्मीर हालात जानने के लिए जा रहा है लेकिन उन्हें सरकार की ओर से कश्मीर दौरे की इजाजत अभी तक नहीं मिली है. इस मामले पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपना बयान दिया है.

jaipur news, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राहुल गांधी, जयपुर न्यूज, CM ashok gehlot, rahul gandhi, kashmir visit, कश्मीर दौरा

By

Published : Aug 24, 2019, 1:42 PM IST

जयपर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि धारा 370 हटाने के बाद कश्मीर में क्या हो रहा है यह देश को पता नहीं है. राहुल गांधी और विपक्षी दलों को कश्मीर जाने से रोकने के बजाय सरकार को उन्हें वहां की स्थितियां दिखानी चाहिए ताकि वह देश को आकर बता सकें कि वहां के हालात कैसे हैं.

राहुल गांधी के कश्मीर दौरे पर बोले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जब ऐसी बात आई और बांग्लादेश के बढ़ते हुए शरणार्थियों से देश में हालात खराब हुए तो उस समय की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी विपक्षी दलों को पूरी दुनिया में यह बताने के लिए भेजा था कि हमारे देश में एक करोड़ शरणार्थी आ चुके हैं और हालात खराब है. गहलोत ने कहा कि यही भावना विपक्षी दलों के साथ सरकार की होती है ताकि पूरे देश को यह भरोसा हो कि जो काम सरकार कर रही है वह सही है. उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष के नेताओं को रोकने के बजाय सरकार खुद डेलीगेट बनाकर भेजती और उन्हें वहां की स्थितियां बताती तो कश्मीर की जनता का भी भरोसा सरकार के ऊपर बढ़ता.

यह भी पढ़ें: भाजपा के सक्रिय सदस्यों को निकाय चुनाव में मिल सकता है मौका: मोहनलाल गुप्ता

उन्होंने कहा कि 20 दिन से किसी को नहीं पता कि कश्मीर के हाल क्या है. किसी भी सिटीजन को इस तरीके से बंद करने का अधिकार किसी सरकार को नहीं है. हर नागरिक को देश के संविधान से यह मूलभूत अधिकार मिले हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज राहुल गांधी अगर कश्मीर जा रहे हैं तो सरकार को चाहिए कि मना करने के बजाय उन्हें सुविधाएं दे और कश्मीर का दौरा करवाएं ताकि देश की जनता को लगे कि हमारे देश में लोकतंत्र बिल्कुल सही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details