जयपर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि धारा 370 हटाने के बाद कश्मीर में क्या हो रहा है यह देश को पता नहीं है. राहुल गांधी और विपक्षी दलों को कश्मीर जाने से रोकने के बजाय सरकार को उन्हें वहां की स्थितियां दिखानी चाहिए ताकि वह देश को आकर बता सकें कि वहां के हालात कैसे हैं.
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जब ऐसी बात आई और बांग्लादेश के बढ़ते हुए शरणार्थियों से देश में हालात खराब हुए तो उस समय की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी विपक्षी दलों को पूरी दुनिया में यह बताने के लिए भेजा था कि हमारे देश में एक करोड़ शरणार्थी आ चुके हैं और हालात खराब है. गहलोत ने कहा कि यही भावना विपक्षी दलों के साथ सरकार की होती है ताकि पूरे देश को यह भरोसा हो कि जो काम सरकार कर रही है वह सही है. उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष के नेताओं को रोकने के बजाय सरकार खुद डेलीगेट बनाकर भेजती और उन्हें वहां की स्थितियां बताती तो कश्मीर की जनता का भी भरोसा सरकार के ऊपर बढ़ता.