राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Vaccination के लिए हर गांव में हो बेहतरीन प्रबंधन : सीएम अशोक गहलोत - Rajasthan News

विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर कब आ जाए, कोई नहीं जानता. ऐसे में, प्रदेश वासियों की जीवन रक्षा के लिए वैक्सीनेशन का कार्य तेज गति से पूर्ण करना जरूरी है. कहा कि हमारा प्रयास हो कि वैक्सीन की उपलब्धता के अनुरूप प्रदेश में गांव-ढाणी तक हर आयु वर्ग के लोगों का जल्द से जल्द वैक्सीनेशन हो. ये निर्देश शनिवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से वैक्सीनेशन प्रबंधन को लेकर हुई बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिए.

Corona third wave, Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot, Corona In Rajasthan
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By

Published : Jun 19, 2021, 11:10 PM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर कब आ जाए, कोई नहीं जानता. ऐसे में, प्रदेश वासियों की जीवन रक्षा के लिए वैक्सीनेशन का कार्य तेज गति से पूर्ण करना जरूरी है. कहा कि वैक्सीन ही कोरोना महामारी से बचाव के लिए मुख्य उपाय है. हमारा प्रयास हो कि वैक्सीन की उपलब्धता के अनुरूप प्रदेश में गांव-ढाणी तक हर आयु वर्ग के लोगों का जल्द से जल्द वैक्सीनेशन हो. इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।

पढ़ें: कंप्यूटर शिक्षकों के नए कैडर के लिए 10 हजार से अधिक पदों पर जल्द होगी भर्ती

सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से वैक्सीनेशन प्रबंधन को लेकर बैठक की. उन्होंने कहा कि राजस्थान वैक्सीनेशन के मामले में अब तक अव्वल रहा है और आगे भी इसी तरह बेहतरीन प्रबंधन के साथ हमें इस काम को गति देनी होगी, ताकि भविष्य में तीसरी लहर के संक्रमण के खतरे का असर कम किया जा सके. उन्होंने कहा कि इस कार्य में सांसद एवं विधायक से लेकर सरपंच स्तर तक सभी जन प्रतिनिधियों को सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों में विशेष शिविरों के माध्यम से आन द स्पाॅट पंजीकरण करके लोगों का वैक्सीनेशन किया जाए. इन शिविरों में टेंट, पेयजल और बैठने के लिए समुचित व्यवस्थाएं की जाएं.

पढ़ें: मुंबई में फर्जी Vaccination चिंताजनक, अध्यादेश लाकर कड़े प्रावधान करे मोदी सरकारः गहलोत

इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि किसी भी वैक्सीनेशन साइट पर भीड़-भाड़ और कोविड प्रोटोकाॅल का उल्लंघन न हो. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 2 करोड़ 7 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है और वैक्सीन का दुरुपयोग एक प्रतिशत से भी कम रहा है. यह वैक्सीनेशन में राजस्थान के उत्कृष्ट प्रबंधन को दर्शाता है. चिकित्सा मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश भर में वैक्सीनेशन को लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं. हमारा प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अधिक से अधिक लोगों का जल्द से जल्द टीकाकरण किया जाए.

चिकित्सा राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग ने कहा कि वैक्सीनेशन शिविरों में व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि लोगों को इसके संबंध में सूचना समय पर मिले और इसमें स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासन की सक्रिय भागीदारी रहे. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने बताया कि अधिक जनसंख्या वाले गांवों में वैक्सीनेशन शिविर के लिए वार्ड संख्या के आधार पर व्यवस्था की जा सकती है. इसमें सरपंच तथा ग्राम सेवक के साथ-साथ वार्ड पंचों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सिद्धार्थ महाजन ने वैक्सीनेशन शिविरों को लेकर की जा रही तैयारियों से अवगत कराया. बैठक में प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अखिल अरोरा, शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा वैभव गालरिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details