जयपुर. मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बयान (Meghalaya Governor Satya Pal Malik statement ) को लेकर सियासी चर्चाओं का दौर जारी है. मलिक के बयान की गूंज आज राजस्थान में भी सुनाई दी. जयपुर में प्रेस से मिलिये कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सत्यपाल मलिक के बयान पर कहा कि गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में राज्यपाल सतपाल मलिक ने जिन शब्दों का प्रयोग किया है, वह उनका इस्तेमाल नहीं कर सकते है. लेकिन उन्हें लगता है कि राज्यपाल सतपाल मलिक ने पीएम मोदी से अंडरस्टैंडिंग के तहत यह बयान दिया है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर (Ashok Gehlot on Satyapal Malik) में पिंकसिटी प्रेस क्लब में 'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम में बोल रहे थे. सीएम गहलोत ने आगे कहा कि अभी केंद्र में भाजपा या एनडीए की नहीं, बल्कि दो लोगों अमित शाह और नरेंद्र मोदी की सरकार है. ऐसे में बिना अंडरस्टैंडिंग के राज्यपाल मलिक पीएम के बारे में ऐसा बयान नहीं दे सकते.
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा था कि वह जब किसानों के मामले में प्रधानमंत्री जी से मिले (Satya Pal Malik PM Modi meeting) तो मेरी पांच मिनट में ही उनकी लड़ाई हो गई. वे बहुत घमंड में थे. जब उन्होंने कहा, हमारे 500 लोग मर गए, आप तो कुतिया मरती है तो चिट्ठी भेजते हो.