राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सुजानगढ़ सहाड़ा और राजसमंद में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन रैली में शामिल होकर वापस लौटे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

राजस्थान की 3 विधानसभी सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियों ने कमर कस ली है. वहीं, मंगलवार को नामांकन रैली में भाग लेने के लिए भी जयपुर से बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता रवाना भी हुए थे.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, Former Deputy Chief Minister Sachin Pilot
नामांकन रैली में शामिल होकर वापस लौटे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By

Published : Mar 30, 2021, 10:35 PM IST

जयपुर. राजस्थान की 3 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अब दोनों ही पार्टियां जमकर तैयारियां कर रही हैं. आज नामांकन रैली में भाग लेने के लिए भी जयपुर से बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता रवाना भी हुए थे.

नामांकन रैली में शामिल होकर वापस लौटे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

बता दें कि इससे पहले आज राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट एयर इंडिया की फ्लाइट से सुबह 10 बजे जयपुर पहुंचे थे. इस दौरान इन दोनों ही नेताओं का स्वागत करने के लिए राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जयपुर एयरपोर्ट पर मौजूद रहे थे. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर एयरपोर्ट के अंदर पहुंचे, वहां से यह सभी नेता हेलीकॉप्टर के जरिए जयपुर एयरपोर्ट से सुजानगढ़ के लिए रवाना हुए.

बता दें कि सुजानगढ़ में कांग्रेस के प्रत्याशी की नामांकन रैली में यह सभी नेता शामिल हुए और वहां पर उपचुनाव के अंतर्गत कांग्रेस को विजय बनाने की बात भी कही. इसके साथ ही ययह सभी नेता सुजानगढ़ से हेलीकॉप्टर के जरिए 1:00 बजे सहाड़ा पहुंचे और उसके बाद वहां पर भी नामांकन रैली में शामिल हुए और इसके साथ ही यह सभी नेता सहाड़ा से 3 बजे राजसमंद पहुंचे. राजसमंद पहुंचने पर वहां पर कांग्रेस के नामांकन रैली में शामिल हुए और अपना संबोधन भी दिया.

पढ़ें-SPECIAL : ग्रामीण अंचल की महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहा 'बापू का चरखा'...फैशन बन रही खादी

राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन उदयपुर से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गए और उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजसमंद से हेलीकॉप्टर के जरिए जयपुर पहुंच चुके हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अभी जयपुर एयरपोर्ट से सीधे मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना हुए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल शाम को विशेष विमान के जरिए जयपुर एयरपोर्ट से आसाम के लिए रवाना भी होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details