जयपुर.प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि आज पूरा मुल्क चिंतित है, क्योंकि लोकतंत्र खतरे में है. कांग्रेस के 'स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी' अभियान के तहत जारी किए अपने बयान में मुख्यमंत्री ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि 'स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी' प्रोग्राम जो चलाया गया है, इसके मायने आम जनता को भी समझने होंगे और हुकूमत को भी समझना होगा. गहलोत ने कहा कि आज जिस प्रकार का माहौल देश के अंदर है, वो चिंताजनक है.
गहलोत ने कहा कि देश को आजादी की कीमत चुकानी पड़ी थी. महात्मा गांधी की रहनुमाई में हमें आजादी मिली और आजादी की रक्षा के लिए कई लोगों ने त्याग, बलिदान और कुर्बानी भी दी. पंडित नेहरू को जेल में रहना पड़ा था. सरदार पटेल, अब्दुल कलाम आजाद जैसे नेता हुए, जिन्होंने लोकतंत्र को मजबूत करने का काम किया. उन्होंने कहा कि कई प्रधानमंत्री आए और चले गए, लेकिन सभी ने लोकतंत्र को मजबूत किया. फिर चाहे इंदिरा गांधी हों, राजीव गांधी हों या अटल बिहारी वाजपेई सहित कोई अन्य प्रधानमंत्री, लेकिन आज जिस प्रकार का माहौल देश में है, वो चिंताजनक है.