जयपुर. देश में चल रही सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजभवन पहुंचे हैं. वे यहां राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर रहे हैं. संभवत माना जा रहा है कि अब जल्द ही कांग्रेस विधायकों की परेड राजभवन तक हो सकती है.
सीएम गहलोत मिले राज्यपाल से वहीं हाल ही में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, मंत्री रमेश मीणा और विश्वेंद्र सिंह को जो मंत्री पद से हटाया गया है उसको लेकर भी नई वैधानिक कार्यवाही राज्यपाल से मुलाकात के दौरान पूरी की जा सकती है.
सीएम गहलोत राजभवन के लिए रवाना पढ़ेंःसियासी घमासान में अब सीएम गहलोत का बयान, बीजेपी के इशारों पर काम कर रहे पायलट
फिलहाल ताजा राजनीतिक घटनाक्रम में यह माना जा रहा है कि जल्द ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजभवन तक अपने विधायकों की परेड करवा सकते हैं. बता दें कि हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस वार्ता कर पीसीसी चीफ पद से और उपमुख्यमंत्री पद से सचिन पायलट को हटाए जाने की घोषणा की है. वहीं मंत्री पद से विधायक रमेश मीणा और विश्वेंद्र सिंह को भी हटाए जाने की घोषणा की गई है.