जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री जय नारायण व्यास की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पीसीसी पहुंचे. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि जनता को पारदर्शी संवेदनशील और जवाबदेही शासन मिले, लेकिन जनता को ऐसा शासन अकेले मेरे कहने से नहीं मिलेगा मंत्रिमंडल के सभी लोग, विधायक, सभी अफसर को संकल्प लेना होगा. सभी अफसरों और जन नेताओं की ड्यूटी बनती है कि जनता को पारदर्शी संवेदनशील और जवाबदेही शासन मिले.
गहलोत ने कहा कि जनता ने हमें चुनकर बड़े पदों पर भेजा है. अफसरों को भी सरकार की भावना समझनी होगी. पारदर्शी, संवेदनशील और जवाबदेही शासन में जनता की सुनवाई सर्वोपरि होनी चाहिए, जो अधिकारी इसमें लापरवाही बरतेगा उस पर सरकार की नजर रहेगी. जनता की सुनवाई होना आवश्यक है चाहे काम हो या नहीं हो. अगर सुनवाई नहीं होगी तो फैसला कैसे होगा? जो अफसर जनता की सुनवाई नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.