जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी विशेष विमान से जैसलमेर के लिए रवाना हुए. पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, एक इतिहास बन चुका हैं, 100 से अधिक लोगों का इतने लंबे समय तक एक साथ रहना और एक का भी टूट कर नहीं जाना, बड़ी बात है.
जैसलमेर के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी के नेताओं ने सरकार को गिराने के लिए कई षड्यंत्र किए, लेकिन बीजेपी के नेता इसमें कामयाब नहीं हुए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि, जब तक मैं जिंदा रहूंगा तब तक अभिभावक के तौर पर रहूंगा.
सीएम गहलोत ने कहा कि, भाजपा नेताओं की ओर से हॉर्स ट्रेडिंग भी की गई, लेकिन एक भी कांग्रेस का नेता टूट कर नहीं गया. कांग्रेस के सभी लोगों को हाईकमान और मुझ पर विश्वास है, उसको हम किसी भी कीमत पर नहीं टूटने देंगे.
पढ़ें-राजस्थान में सियासी संकट टला, पायलट की घर वापसी पर किसने क्या कहा ?
सचिन पायलट और उनके बागी विधायकों को लेकर सीएम गहलोत कहा कि, वह किन मुद्दों को लेकर गए हैं और किन मुद्दों पर उनकी आलाकमान से बात हुई है, उन सभी चीजों को दूर करा जाएगा. उन्होंने कहा कि, जो व्यक्ति सत्ता में होता है. उसकी जिम्मेदारी होती है, विपक्ष को साथ में लेकर चलने की, यदि मैं आज मुख्यमंत्री हूं और यदि कोई पार्टी का विधायक या नेता मुझसे नाराज है, तो उसमें जिम्मेदारी मेरी होती है, कि वह मुझसे क्यों नाराज है. और वह मेरी जिम्मेदारी में भी है, और यही जिम्मेदारी में पहले भी निभाता आया हूं और आगे भी निभाउंगा.
पढ़ें-गहलोत-पायलट के बीच सुलह तो हुई लेकिन समाधान अभी बाकी, आज लौटेंगे सभी बागी
हालांकि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से पायलट पर दिए गए बयान की वह निक्कमें हैं, और नाकारा हैं. को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया, तो उन्होंने किसी भी तरह का जवाब नहीं दिया. बता दें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ विधानसभा के उप-मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, मंत्री शांति धारीवाल, विधायक संयम लोढ़ा भी जयपुर से जैसलमेर के लिए रवाना हुए हैं.