जयपुर. राजधानी में तैयार हो रहे नए विधायक आवास यानी एमएलए क्वार्टर का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऑनलाइन कार्यक्रम में बुधवार दोपहर को शिलान्यास किया. राजस्थान विधानसभा के पश्चिम द्वार के ठीक सामने मौजूद जगह पर नई तकनीकी के साथ आधुनिक सुख-सुविधाओं से सुसज्जित विधायक आवास, आसान भाषा में समझाया जाए तो 4 BHK फ्लैट होने के बावजूद पांच सितारा सुख सुविधा युक्त होंगे.
पढ़ेंःझालावाड़ में लगा 'वसुंधरा राजे गो बैक' का नारा, दिखाए गए काले झंडे
करीब 266 करोड़ रुपए की लागत से 160 फ्लैट यहां पर बनाए जाएंगे. मतलब एक फ्लैट के ऊपर आने वाली लागत करीब 1 करोड़ 66 लाख रुपए होगी. इस 8 मंजिला इमारत में कुल 8 टावर बनाए जाएंगे, जिनमें प्रत्येक की ऊंचाई 28 मीटर के करीब होगी. बताया जा रहा है कि 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद चुनकर आने वाले विधायकों को इन फ्लैट में रहने का मौका मिलेगा.
MLA क्वार्टर में होंगी ये सुविधाएं
विधानसभा के नजदीक विधायक नगर पश्चिम में बने 54 विधायक आवासों को तोड़कर 160 फ्लैट बनाने का काम शुरू हो चुका है. यहां बनने वाले विधायकों के फ्लैट को कुल 3208 वर्ग फीट में तैयार किया जा रहा है. इन फ्लैट्स में कई लग्जरी सुविधाएं मौजूद होंगी. फ्लैट में 4 बेडरूम, एक ड्राइंग रूम, एक डाइनिंग रूम, एक बड़ी रसोई, एक एंट्री लॉबी, एक स्टोर और हर कमरे में अटैच बाथरूम तो होगा ही, साथ ही 1 घरेलू सहायक का कमरा भी होगा.
जहां तक सवाल आधुनिक सुविधाओं की है, तो इस जगह क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, इनडोर/आउटडोर गेम हॉल जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं भी होंगी. इस विधायक कैंपस में 12 कमरों का एक गेस्ट हाउस भी बनाया जाएगा. इन आवासों के निर्माण के लिए जेडीए जालूपुरा और विधायक नगर पूर्व की जमीन बेचकर हासिल की गई धनराशि हाउसिंग बोर्ड को उपलब्ध कराएगा.