जयपुर. मेडिकल सेवाओं में अस्पतालों के अंदर अभी भी बहुत कमी है जिसमें स्वच्छता एक बड़ा बिंदु है. लोग अब सफाई को लेकर जागरूक हो रहे हैं. और ये बात सही है कि स्वच्छता है तो बीमारी पास नहीं आएगी. शनिवार को कैंसर केयर भवन का शिलान्यास करने महावीर कैंसर हॉस्पिटल पहुंचे सीएम अशोक गहलोत ने ये बात कहीं. इस अस्पताल में नए भवन के निर्माण के बाद बेड क्षमता 300 से बढ़कर 500 हो जाएगी. इसके अलावा दूसरी सुविधाओं का भी विस्तार किया जाएगा. मंच से सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि शिक्षा और चिकित्सा समाज की सेवा है, व्यापार नहीं है. इसमें प्रॉफिट नहीं कमाया जा सकता और जो कमाते हैं, वो गलत करते हैं.
कैंसर केयर भवन के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मंच से सीएम ने कहा कि बीते डेढ़-पौने 2 साल से कोई मीटिंग नहीं कर पा रहे थे. ये आदत छूट दी गई थी, लेकिन अब वार्म अप होना शुरू किया है. पहले नागौर में चुनावी सभा की और अब इस कार्यक्रम में आए हैं. उम्मीद यही है कि कोरोना की थर्डवेव न आए, लेकिन राज्य सरकार ने तैयारी कर रखी है. सीएम ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि राजस्थान में कैसी भी लहर आये किसी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी.
पढ़ें.केंद्र पर सीएम गहलोत का निशाना, कहा-जहां चुनाव होते हैं ये लोग ED व CBI को एक्टिव कर देते हैं
उन्होंने कहा कि कोई कोरोना पेशेंट नहीं आ रहा, कोई मृत्यु नहीं हो रही. ऐसे में लगता है कि सब ठीक है. बावजूद इसके यही अपील है कि अभी भी मास्क लगाएं और सुरक्षित रहें, क्योंकि वेव अचानक आती है. कोरोना की दूसरी लहर भी अचानक ही आई थी. उस दौर में कई लोगों की मौत इसलिए हुई क्योंकि उन्होंने समय पर उपचार नहीं लिया. पहली लहर के समय केरल और जयपुर में एक-एक पेशेंट आए थे और फिर पूरा देश इसकी चपेट में आ गया था, लेकिन अब सारे इंतजाम कर रखे हैं. जहां तक वैक्सीनेशन की बात है, राजस्थान देश के टॉप चार राज्यों में शामिल है. वैक्सीन बहुत सुरक्षित है. समय से दूसरी डोज़ भी लगवानी चाहिए.
गहलोत ने बताया कि कोरोना काल में जो ऑक्सीजन की मारामारी रही, उस को ध्यान में रखते हुए अब राजस्थान एक हजार मैट्रिक टन ऑक्सीजन क्षमता वाला राज्य बन गया है. हालांकि पहले ऑक्सीजन के लिए प्रदेश के मंत्रियों को दिल्ली भेजना पड़ा. पीएम, गृहमंत्री से लेकर सिक्योरिटी एडवाइजर तब से बात की, लेकिन राजस्थान को बदनाम नहीं होने दिया. ऑक्सीजन को मैनेज किया.