जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को 30 करोड़ रुपये की लागत से विराटनगर से चिलपली मोड़ तक सड़क के सुदृढ़ीकरण और चौड़ाईकरण के कार्य का वर्चुअल शिलान्यास किया. उन्होंने विराटनगर और जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र को मिली विकास कार्यों की सौगातों के लिए क्षेत्र की जनता को बधाई दी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व के संसाधन सीमित होने के बाद भी राज्य सरकार ने प्रदेश में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रखी है. विधायकों की ओर से अपने क्षेत्र में विकास से जुड़े प्रस्तावों को बजट में शामिल किया गया है. जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के प्रस्ताव भेजें तो उन कार्यों को पूरा करने में राज्य सरकार पीछे नहीं हटेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पिछली सरकार के समय भी सड़कों के विकास के काफी कार्य हुए थे. विधायक अपने क्षेत्र में विकास के संबंध में प्रस्ताव भेजते हुए थक गए लेकिन राज्य सरकार ने उनके प्रस्तावों को स्वीकृत करने के साथ ही प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं रखी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2021-22 के बजट में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5-5 करोड़ रूपये की लागत से नॉन-पेचेबल अथवा मिसिंग लिंक के कार्य किए जा रहे हैं. इसके लिए 1000 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है. पूरे प्रदेश में सड़क विकास, राजमार्गों के विकास, आरओबी एवं पुल निर्माण के लिए कुल 12 हजार 198 करोड़ रूपये का प्रावधान इस वर्ष के बजट में किया गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अधीक्षण अभियंताओं के साथ वीसी के दौरान स्पष्ट संदेश दिया था कि सड़कों की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होना चाहिए. हमारा मकसद सड़कों की गुणवत्ता बनाए रखना है. क्वालिटी मेंटेन करने की जिम्मेदारी अभियंताओं की है. राज्य सरकार ने सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से बनवाई जाने वाली सड़कों के लिए डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड़ 3 वर्ष से बढ़ाकर 5 वर्ष कर दिया है.
विराटनगर और जमवारामगढ़ के विधायकों ने जताया आभार
कार्यक्रम में विराटनगर विधायक इन्द्राज गुर्जर ने कहा कि वर्तमान सरकार के तीन बजट में विराटनगर विधानसभा क्षेत्र को विकास की कई सौगातें मिली हैं. जिनमें 125 करोड़ के सड़क विकास के कार्य शामिल हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2021-22 के बजट में 40 करोड़ सड़कों के लिए मिले हैं. उन्होंने क्षेत्र में पहले बजट में सरकारी कॉलेज देने तथा अभी पावटा को उपखंड बनाने सहित पीएचसी एवं थाने जैसी घोषणाओं के लिए क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री को साधुवाद दिया. उन्होंने कहा कि 30 करोड़ की लागत की सड़क विराटनगर के लिए एक शानदार तोहफा है. इससे अलवर से जयपुर आने वाले वाहनों के लिए भी आवागमन में आसानी हो जाएगी. जमवारामढ़ विधायक गोपाल मीणा ने भी उनके क्षेत्र को दी गई विकास की सौगातों के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया.