जयपुर. प्रदेश में महिला दुष्कर्म के मामलों को लेकर लगातार सियासी बयानबाजी होती रही है. विपक्ष के आरोपों पर आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पलटवार किया है. गहलोत ने कहा कि विपक्ष नहीं समझ पा रहा है कि हम किस तरह महिलाओं को सुरक्षा उपलब्ध करा रहे हैं. विपक्ष का काम आलोचना करना ही नहीं, बल्कि अच्छे काम की तारीफ करना भी होना चाहिए.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिला सुरक्षा सखी संवाद कार्यक्रम (Gehlot in Mahila suraksha sakhi sanwad program) के दौरान प्रदेश में महिलाओं को दी जा रही सुरक्षा पर कहा कि हमारी सरकार बनने के साथ ही हमने प्रत्येक पीड़ित महिला की एफआईआर दर्ज करने के निर्देश सभी थानों को दे दिए थे, जिसकी वजह से ही प्रदेश में महिला दुष्कर्म आंकड़े बढ़ें हैं.
पढ़ें.Jaipur Literature Festival 2022: लेखक ने सावरकर को कहा- फादर ऑफ हिंदुत्व, ट्विटर पर छिड़ी बहस
विपक्ष को तारीफ करना भी आना चाहिए
सीएम गहलोत ने कहा कि विपक्ष लगातार इस बात को कहता रहा है कि प्रदेश में दुष्कर्म हो रहा है, लेकिन उन्हें यह भी समझना होगा कि सरकार ने मुकदमे दर्ज कराने शुरू कर दिए हैं, इसलिए दुष्कर्म के आंकड़ों में वृद्धि हुई है. सीएम गहलोत ने कहा कि हर थाने में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश और सभी थानों में पीड़ित महिलाओं के स्वागत कक्ष बनने के बाद महिलाओं में आत्मविश्वास जगा है और वह अपने ऊपर होने वाले जुल्म की सूचना थाने तक देने आ रही है. गहलोत ने कहा कि विपक्ष हमेशा खामियां गिनाता रहा है, लेकिन अगर कोई सरकार अच्छा काम कर रही है तो उसकी तारीफ भी करना विपक्ष को आना चाहिए.