राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM गहलोत ने यूपी के कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा- वहां अपराधियों में पुलिस और कानून को लेकर भय नहीं - सीएम गहलोत ने यूपी के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही उन्होंने मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस जवानों के परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट की हैं.

सीएम ऑन यूपी ट्वीट  Chief Minister Ashok Gehlot
गहलोत ने यूपी के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए

By

Published : Jul 3, 2020, 7:10 PM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा हैं. मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस तरीके से यूपी में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है, उससे समझ आता है कि वहां पर अपराधियों में भय नहीं है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि यूपी में जिस तरीके से पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई और उसमें जो पुलिस के जवान शहीद हुए, उससे यह समझ में आता है कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था के क्या हाल है. वहां पर अपराधियों में पुलिस और कानून को लेकर भय नहीं है.

सीएम गहलोत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से खत्म हो चुकी है. गहलोत ने मुठभेड़ में शहीद हुए 8 पुलिस के जवानों के परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर उन्हें इस दुख की घड़ी में सहन करने की शक्ति दे.

यह भी पढ़ें.कानपुर : मुठभेड़ में पुलिस उपाधीक्षक समेत आठ पुलिसकर्मियों की मौत, दो अपराधी मारे गए

क्या है पूरा मामला

यूपी पुलिस की एक टीम अपराधी विकास दुबे को पकड़ने के लिए बृहस्पतिवार देर रात कानपुर के चौबेपुर थाने के दिकरू गांव गई. दुबे के खिलाफ 60 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस का एक दल जैसे ही अपराधी के ठिकाने पर पहुंचा, तभी एक इमारत की छत से पुलिस दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई. जिसमें पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र मिश्रा, तीन उप निरीक्षकों और चार कांस्टेबलों की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details