जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा हैं. मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस तरीके से यूपी में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है, उससे समझ आता है कि वहां पर अपराधियों में भय नहीं है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि यूपी में जिस तरीके से पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई और उसमें जो पुलिस के जवान शहीद हुए, उससे यह समझ में आता है कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था के क्या हाल है. वहां पर अपराधियों में पुलिस और कानून को लेकर भय नहीं है.
सीएम गहलोत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से खत्म हो चुकी है. गहलोत ने मुठभेड़ में शहीद हुए 8 पुलिस के जवानों के परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर उन्हें इस दुख की घड़ी में सहन करने की शक्ति दे.