राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM गहलोत ने दी स्वीकृति, 'Covid-19 राहत कोष' में विधायकों से प्राप्त राशि जिलों को ट्रांसफर - Covid-19 राहत कोष

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने Covid-19 महामारी से बचाव के लिए विधायक विकास निधि से मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराई गई राशि का उपयोग करने के लिए मंजूरी दे दी है. जिसके तहत स्वीकृत राशि जिलों को ट्रांसफर कर दी गई है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत Covid-19
Covid-19 राहत कोष की राशि ट्रांसफर

By

Published : Apr 5, 2020, 9:59 AM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य विधानसभा के सदस्यों (MLA) द्वारा Covid-19 महामारी से बचाव के लिए विधायक स्थानीय विकास निधि से मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराई गई राशि का संबंधित जिलों में उपयोग करने के लिए मंजूरी दे दी है. इस क्रम में शनिवार को कुल 11.84 करोड़ रूपए की राशि के लिए स्वीकृति जारी की गई. जिसे संबंधित जिलों के कलेक्टर के खातों में ट्रांसफर की गई.

Covid-19 राहत कोष की राशि ट्रांसफर

मुख्यमंत्री सहायता कोष के Covid-19 राहत कोष के लिए जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार इस राशि का उपयोग किया जाएगा. इस राशि का उपयोग जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) करेंगे. जो स्थानीय विधायक के विधानसभा क्षेत्र में महामारी से राहत एवं पुनर्वास संबंधी कार्यों के लिए संबंधित विधायक की अनुशंषा के अनुरूप किया जाएगा. फिलहाल, अजमेर, अलवर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, जयपुर, कोटा, पाली, टोंक और उदयपुर आदि 10 जिलों के 32 विधानसभा क्षेत्रों के लिए राशि जारी की गई है. मुख्य रूप से इस राशि का उपयोग कोरोना के संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग और सैंपल कलेक्शन के साथ-साथ रोगियों के लिए क्वॉरेंंटाइन की व्यवस्था, आवश्यक उपकरणों, प्रयोगशाला जांच, वेंटिलेटर आदि खर्चों के लिए किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें.गहलोत सरकार ने ब्याज और मंडी शुल्क माफी योजना के तहत राशि जमा कराने की समय सीमा बढ़ाई

साथ ही संबंधित विधानसभा क्षेत्र में मास्क, सैनिटाइजर, दवा, राशन सामग्री और भोजन पैकेट आदि के वितरण के लिए भी इस राशि का उपयोग किया जा सकेगा. सीएम अशोक गहलोत ने विधायक कोष से कोविड-19 राहत कोष को प्राप्त होने वाली 22 करोड़ रुपए की राशि का उपयोग संबंधित विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों में करने के लिए अनुशंसा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details