जयपुर.सीएम अशोक गहलोत लॉकडाउन के चतुर्थ चरण को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर समीक्षा की. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र की गाइडलाइन के अनुरूप राज्य में भी 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. राज्य की स्थितियों के अनुरूप इसके लिए विस्तृत गाइडलाइन 18 मई को जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना संकमण को रोकने के लिए लोग एडवाइजरी की पूर्ण पालना करें.
गहलोत ने कहा कि जालौर, पाली, सिरोही, डूंगरपुर, बांसवाड़ा सहित वें 11 जिले जिनमें बीते दिनों बड़ी संख्या में प्रवासी आए हैं. इन जिलों में लोगों को मोबाइल पर यह संदेश भेजें कि वे स्वयं की सुरक्षा और अन्य लोगों के जीवन की रक्षा की दृष्टि से 14 दिन क्वॉरेंटाइन की अनिवार्य पालना करें. साथ ही गांव में नहीं घूमे और अन्य जिलों में आवागमन नहीं करे.
ये पढ़ें:कोरोना संकट के बावजूद भारत लिखेगा विकास की नई इबारत, जल्द दिखेंगे सुखद परिणाम: राजेंद्र राठौड़
प्रवासी मजदूरों के लिए चलाई जाएगी श्रमिक स्पेशल बसें
शोक गहलोत ने बैठक के दौरान प्रवासी श्रमिकों को लेकर कहा कि जिन स्थानों के लिए ट्रेन के लायक यात्रियों की संख्या नहीं होगी, उन राज्यों में श्रमिक स्पेशल बसों के माध्यम से श्रमिकों को भेजा जाएगा. उन्होंने अपील की है कि दूसरे राज्य भी इसी तरह श्रमिक स्पेशल बसें चलाकर राजस्थान के श्रमिकों को भेजें. गहलोत ने कहा कि लॉकडाउन के चतुर्थ चरण में राज्यों को आपसी सहमति से प्रवासियों और श्रमिकों के आवागमन के लिए बसें चलाने के लिए अनुमत किया गया है. ऐसे में राजस्थान सरकार अन्य राज्यों से पहल कर पुरजोर प्रयास करेगी कि श्रमिक बिना तकलीफ के अपने घर पहुंच सकें.