जयपुर.अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सेवारत 18 प्रोफेसर्स का कोरोना से निधन हो गया. प्रोफेसर्स के निधन पर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर चिंता जताई है. उन्होंने कहा है कि यह बेहद दुखद और चिंताजनक है कि पिछले 20 दिनों में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के 18 सेवारत प्रोफेसर्स का कोरोना से निधन हो गया.
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए कि यह कोरोना वायरस का कोई नया वेरिएंट तो नहीं है. उन्होंने कहा कि बने हुए हालातों में कोरोना से सम्बंधित हर पहलू को गंभीरता से लेना अत्यावश्यक है.
दरअसल कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना महामारी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर कहर बनकर टूटी है. अब तक यूनिवर्सिटी के 18 फैकल्टी मेंबर्स संक्रमण की वजह से जान गंवा चुके हैं, जबकि जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में फैकल्टी मेंबर्स समेत 15 लोगों का इलाज चल रहा है. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर सबसे ज्यादा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में देखने को मिल रहा है.
पढ़ें-राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ CM गहलोत का संवाद, कहा- मानव सेवा के लिए एकजुट होने का समय
एएमयू में महज 20 दिनों में 18 वर्किंग प्रोफेसरों की कोरोना संक्रमण से मौत होने पर सभी जगह चिंता की लकीरें बढ़ गई हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस तरह से प्रोफेसर्स की मौत पर चिंता जाहिर करते हुए इसकी जांच करने की मांग की है. कहा है कि कहीं यह कोरोना वायरस का कोई नया वेरिएंट तो नहीं है.