राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मोदी और ट्रंप पर बरसे गहलोत, कहा- दिल्ली में आगजनी के बीच ट्रंप का दौरा दुर्भाग्यपूर्ण - US President Donald Trump

देश की राजधानी दिल्ली के बिगड़ते माहौल और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत दौरे को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है. पढ़ें, विस्तृत खबर....

Chief Minister Ashok Gehlot, US President Donald Trump, PM Narendra Modi, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अमरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पीएम नरेंद्र मोदी
गहलोत ने ट्रंप और मोदी को कोसा

By

Published : Feb 26, 2020, 3:12 PM IST

जयपुर: देश की राजधानी दिल्ली के बिगड़ते माहौल और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत दौरे को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है.

सीएम गहलोत ने कहा कि भारत में आगजनी हो रही है, और यूएस के राष्ट्रपति को भारत देश का माहौल के बारे में सब पता था. इसके बावजूद ट्रंप भारत दौरे पर आए, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ.

गहलोत ने ट्रंप और मोदी को कोसा

गहलोत ने कहा कि किसी भी मुल्क का राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री किसी दूसरे देश में जाता है, और अगर वहां के हालात खराब होते हैं, तो दौरा रद्द हो जाता है.

गहलोत ने कहा कि ट्रंप के आने के बाद भी किस तरह से दिल्ली में आगजनी हुई, क्या ये बात ट्रंप के सुरक्षा बलों को पता नहीं थी? फिर भी वो भारत आए. उनके दौरे के दौरान इतना सब हुआ, लेकिन इस बारे में उन्होंने कोई रिएक्शन नहीं दिया. इस मामले पर ना प्रधानमंत्री बोल रहे हैं, और ना ही गृहमंत्री, ये दुर्भाग्य की बात है.

यह भी पढे़ंः बूंदी हादसा : बारातियों से भरी बस नदी में गिरी, 24 लोगों की मौत की पुष्टि

दिल्ली के हालातों पर गहलोत ने कहा कि दिल्ली में 10 से 15 लोग मारे गए हैं, जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. गहलोत ने इसको बेहद चिंताजनक स्थिति बताया. महात्मा गांधी ने अहिंसा का संदेश दिया था. लेकिन आज ढोंगी लोग उनका नाम ले रहे हैं.

गहलोत ने अफसोस जताते हुए कहा कि ट्रंप साबरमती आश्रम गए, और विजिटर्स बुक में महात्मा गांधी का नाम नहीं लिखा. इसके बजाय उन्होंने उनका नाम लिखा जिनकी विचारधारा गांधी जी से मिलती ही नहीं. ट्रंप ने तो नरेंद मोदी का नाम लिखा, इससे देश की प्रतिष्ठाता को ठेस पहुंची है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details