जयपुर. वल्लभनगर और धरियावद चुनाव के परिणाम मंगलवार 2 नवंबर को सामने आएंगे. इन चुनावों से यह तय होगा कि सत्ताधारी दल कांग्रेस दोनों सीटों पर चुनाव जीतती है या फिर मुकाबला 1-1 से बराबर होता है.
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के नतीजों से ठीक एक दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वल्लभनगर और धरियावद दोनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अलवर और धौलपुर में जिस तरह कांग्रेस की जीत हुई है, उसी तरह वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीटों के उपचुनाव में जनता भाजपा का सूपड़ा साफ कर देगी.
मुख्यमंत्री ने किया उपचुनाव में जीत का दावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि दोनों उपचुनाव हम जीतेंगे और हमें यकीन है कि ढाई साल में कांग्रेस ने जो शासन किया है, जनता ने उस पर विश्वास किया है. उपचुनाव में मुहर भी जनता उसी पर लगाएगी. गहलोत ने कहा कि हम दोनों सीटें जीतेंगे और हमने जो वादे किए हैं उन्हें भी हम निभाएंगे.
पढ़ें- राजस्थान में 50 लाख नए सदस्य बनाएगी कांग्रेस, सदस्यता रिन्यू कर गहलोत बोले- केंद्र में सांप्रदायिक ताकतें हावी
आपको बता दें कि वल्लभनगर और धरियावद में मंगलवार 2 नवंबर को मतगणना होगी. जहां कहा जा रहा है कि दोनों ही सीटों पर कांग्रेस पार्टी मजबूत स्थिति में है. हालांकि धरियावद में मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे का माना जा रहा है. लेकिन वल्लभनगर में कांग्रेस आगे मानी जा रही है. हालांकि नतीजे क्या होंगे यह तस्वीर तो मतगणना के बाद ही सामने आएगी. इसके लिए हर किसी को मंगलवार का इंतजार है.