जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार शाम 8:30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ली जाएगी. बैठक में कोरोना की वर्तमान हालातों की समीक्षा के साथ मॉडिफाइड लॉकडाउन को लेकर भी निर्णय लिया जा सकता है.
पढ़ें:गहलोत कैबिनेट बैठक में डोटासरा को देख लेने की धमकी देने वाले शांति धारीवाल के तेवर पड़े नरम
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह बैठक लेंगे. माना जा रहा है कि बैठक के दौरान कोरोना की स्थितियों को लेकर विचार होगा. साथ ही टीकाकरण को लेकर कोई रणनीति बनाई जा सकती है. वहीं निराश्रित बच्चों के लिए पैकेज संबंधी रिपोर्ट भी इस मंत्री परिषद की बैठक में पेश की जा सकती है जिसके बाद ही कोई निर्णय होगा.
बैठक में लॉकडाउन में किस प्रकार की राहत दी जाना है, इसपर भी मंत्री परिषद के सदस्यों के साथ चर्चा कर सुझाव लिए जाएंगे. उसके बाद ही उसपर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. बता दें कि प्रदेश में 8 जून तक प्रदेश में लॉकडाउन लगा रखा है लेकिन मौजूदा कोरोना पॉजिटिव केस के आंकड़ों में कमी के चलते अब लॉकडाउन में काफी रिआयत दी जानी है. ऐसे में बाजारों के खुलने के समय में भी हो सकता है कुछ और देर की छूट दिए जाने पर निर्णय.