जयपुर. जयपुर में 12 दिसंबर को कांग्रेस की महंगाई हटाई रैली को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल यानी मंगलवार को 11:30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है . मुख्यमंत्री निवास पर होने वाली बैठक में रैली की तैयारियों के साथ साथ कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों पर भी चर्चा होगी.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल बुलाई मंत्रीपरिषद की बैठक...11.30 बजे सीएमआर में होगी बैठक - मंत्रीपरिषद की बैठक
12 दिसंबर को जयपुर में कांग्रेस की रैली के मद्देनजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल यानी मंगलवार को 11:30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री निवास पर होने वाली बैठक में रैली की तैयारियों के साथ साथ कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों पर भी चर्चा होगी.
मंत्रीपरिषद की बैठक
सूत्रों की मानें तो इस बैठक में मंत्रियों को इस रैली में अधिक से अधिक लोगों को लाने की जिम्मेदारी दी जाएगी. इसके साथ ही कोरोना के नए वेरिएंट के लगातार बढ़ रहे मामलों पर भी चर्चा होगी. खास तौर से स्कूली बच्चों में मिल रहे संक्रमण को लेकर सभी मंत्रियों से शैक्षिक संस्थानों को लेकर सुझाव लिए जाएंगे.