जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत असम से विशेष विमान के जरिए जयपुर एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर पहुंचे. गहलोत को जयपुर एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए जयपुर जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा और डीसीपी ईस्ट सहित पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
सीएम गहलोत गुरुवार देर रात 8 बजे, असम से विशेष विमान के जरिए जयपुर के लिए रवाना हुए थे, जिसके बाद वह अब रात 10 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के आला अधिकारी जयपुर एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. गहलोत के साथ पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी असम से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. गहलोत ने प्रवासी राजस्थानियों के कार्यक्रम में असम में शिरकत की. साथ ही केरल और असम में हो रहे विधानसभा के चुनाव को लेकर भी वहां पर गए.