राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विशेष विमान के जरिए असम से जयपुर पहुंचे गहलोत - गहलोत जयपुर पहुंचे

असम में हो रहे विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक की भूमिका निभाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विशेष विमान के जरिए जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. अशोक गहलोत के प्रोटोकॉल के लिए जिला कलेक्टर और पुलिस के आला अधिकारी भी स्टेट हैंगर पर मौजूद रहे. बता दें, गहलोत स्टेट हैंगर से मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना हो गए.

Gehlot arrives in Jaipur from Assam  Ashok Gehlot arrives in Jaipur  Jaipur latest news  जयपुर न्यूज  असम में विधानसभा चुनाव  स्टार प्रचारक अशोक गहलोत  गहलोत जयपुर पहुंचे
जयपुर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By

Published : Apr 2, 2021, 2:20 AM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत असम से विशेष विमान के जरिए जयपुर एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर पहुंचे. गहलोत को जयपुर एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए जयपुर जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा और डीसीपी ईस्ट सहित पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

जयपुर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

सीएम गहलोत गुरुवार देर रात 8 बजे, असम से विशेष विमान के जरिए जयपुर के लिए रवाना हुए थे, जिसके बाद वह अब रात 10 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के आला अधिकारी जयपुर एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. गहलोत के साथ पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी असम से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. गहलोत ने प्रवासी राजस्थानियों के कार्यक्रम में असम में शिरकत की. साथ ही केरल और असम में हो रहे विधानसभा के चुनाव को लेकर भी वहां पर गए.

यह भी पढ़ें:खाचरियावास ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- भाजपा अपराध बोध से ग्रसित है

गहलोत स्टार प्रचारक के रूप में असम गए थे. इसके साथ ही पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी केरल में हो रहे विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में गए हुए हैं. गहलोत के साथ कई कांग्रेस के बड़े नेता भी जयपुर से असम गए थे. सीएम बुधवार को शाम 4 बजे जयपुर एयरपोर्ट से असम के लिए रवाना हुए थे, जिसके बाद अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विशेष विमान के जरिए ही असम से जयपुर लौट आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details