जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नया साल मनाने रैन बसेरे में पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री ने गरीबों को कंबल बांटे. इस दौरान उन्होंने कहा, कि 20 साल से यहां आता हूं, यहां आकर मन को सुकून और शांति मिलता है. मुख्यमंत्री गहलोत ने ये भी कहा, कि जयपुर में रैन बसेरों का काम अच्छा हो रहा है, इसे पूरे प्रदेश में मजबूत करेंगे.
साल 2020 का आगाज हो चुका है.जहां इस दिन को हर कोई अपने अंदाज में मनाता हुआ दिखाई दे रहा है, वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अलग तरीके से नया साल मनाते दिखे. मुख्यमंत्री गहलोत नया साल मनाने उन गरीबों और इलाज कराने आए लोगों के बीच पहुंचे, जिनके पास रहने को छत नहीं है. मुख्यमंत्री नए साल के मौके पर जेएलएन मार्ग स्थित रैन बसेरे में पहुंचे. उन्होंने रैन बसेरे में रह रहे गरीबों को कंबल भी बांटे. इस दौरान लोग नए साल के दिन मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर काफी खुश हुए.
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा, कि नए साल की शुरुआत हो चुकी है. मैं पहले भी यहां आता रहा हूं. इससे हर इंसान को लगना चाहिए, कि सरकार हमारे साथ खड़ी है. यह बातें सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करती है. इसीलिए धार्मिक संस्थाएं, सोशल वर्कर और एनजीओ हमेशा ऐसे कामों में आगे रहते हैं. अगर हम लोग भी यहां आते हैं तो लोगों को प्रेरणा मिलती है.