जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रवासी पक्षियों से आए H5N1 एवं H5N8 वायरस के कारण राजस्थान समेत कई राज्यों में बर्ड फ्लू फैल रहा है, जिससे पक्षियों की मौत हो रही है. बर्ड फ्लू पक्षियों से इंसानो में फैल सकता है, इसलिए आमजन को भी सावधान रहने की आवश्यकता है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए प्रदश की जनता से सावधान रहने की अपील की है. सीएम गहलोत ने लिखा कि प्रदेश सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए हैं. पक्षीपालक बिना पीपीई किट पहने अपने पक्षियों के बीच ना जाएं. किसी भी पक्षी की मृत्यु होने पर पशुपालन विभाग के नियंत्रण कक्ष को 0141-2374617 पर सूचना दें. पक्षियों को दाना डालने वाले लोग भी सावधानी बरतें और पक्षियों के पास ना जाएं. मृत पक्षी दिखने पर नियंत्रण कक्ष को सूचित करें.
पढ़ें-कांग्रेस कार्यकारिणी के 39 पदाधिकारियों को जिले आवंटित, उपाध्यक्षों को बनाया संभाग प्रभारी
बता दें कि प्रदेश में करीब एक दर्जन से अधिक जिलों में बर्ड फ्लू के संक्रमण मिले हैं. जिसके बाद पशुपालन विभाग ने प्रदेश में अलर्ट जारी किया हुआ है. हालांकि अभी इसका असर कौओं में दिखा है. पोल्ट्री फार्म में इस तरह के कोई संक्रमण के मामले अभी तक नहीं मिले हैं.