जयपुर.प्रदेश में कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच आज 3 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आएंगे, लेकिन इन नतीजों की खुशी में राजनीतिक दल के नेता, कार्यकर्ता, विजेता और समर्थक संयम और अनुशासन ना छोड़ें, इसकी अपील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की है. मुख्यमंत्री ने चुनाव परिणामों को देखते हुए किसी प्रकार का सेलिब्रेशन और भीड़ इकट्ठी ना करने की अपील की है.
मुख्यमंत्री गहलोत ने इस मामले में ट्वीट कर की यह अपील
मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि "आज प्रदेश में तीन सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित होंगे, परिणामों को देखते हुए मेरी अपील है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर किसी भी प्रकार का सेलिब्रेशन न करें, भीड़ इकट्ठी न करें, एकत्रित होकर या बाहर आकर पटाखे छोड़ने सहित किसी भी प्रकार का कार्यक्रम न किया जाए.
राजनैतिक दलों के नेता, कार्यकर्ता, विजेता, समर्थक आदि सभी चुनाव परिणामों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से बर्ताव करें, वर्तमान में बनी हुई स्थिति को देखते हुए हम सभी का अनुशासनात्मक व्यवहार बेहद आवश्यक है.
पढ़ें-राजस्थान में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की मतगणना आज
सभी संयम और अनुशासन का परिचय देकर इस संकट से बाहर आने में सहयोग करें, क्योंकि जब तक संक्रमण की चेन नहीं टूटेगी, हमारे सभी प्रयास कम साबित होते जाएंगे. मुझे विश्वास है कि आप सभी का पूरा सहयोग मिलेगा."
गौरतलब है कि प्रदेश में सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद में 17 अप्रैल को उप चुनाव हुए थे, जिसका परिणाम आज शाम तक आएगा. चूंकि प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण अपने चरम पर है. लिहाजा उपचुनाव नतीजों के दौरान होने वाले सेलिब्रेशन और भीड़भाड़ से यह संक्रमण और ना बढ़े इसके लिए मुख्यमंत्री ने अपील की है. निर्वाचन विभाग ने भी मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए किसी भी प्रकार के चुनावी व विजय जुलूस आदि कार्यक्रमों पर रोक लगा रखी है.