जयपुर.कोरोना संक्रमण (corona infection ) की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है. कई राज्यों में तीसरी लहर के संकेत देखने को मिल रहे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने आमजन से कोरोना प्रोटोकॉल (corona protocol) की सख्ती से पालना करने की अपील की है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के फैलने की स्थिति को जांचने का वैज्ञानिक पैमाना रिप्रोडक्टिव फैक्टर (reproductive factor) है. आर फैक्टर से पता चलता है कि एक संक्रमित मरीज कितने अन्य लोगों को संक्रमित कर सकता है. इस आर फैक्टर का 1 से नीचे रहने पर वायरस का प्रसार धीमा माना जाता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल देश के आठ राज्यों और केन्द्र प्रशासित प्रदेशों में यह आर फैक्टर (R factor) 1 से अधिक है. पूरे देश में आर फैक्टर 1.2 है. यह दिखाता है कि कोरोना की दूसरी लहर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. बीते दिनों में देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ रही है, यह चिंता का विषय है.