राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत सरकार के इस फैसले का युवाओं ने किया स्वागत... - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के करीब 11 लाख बेरोजगारों को राहत देते हुए रीट भर्ती परीक्षा की तारीख की घोषणा की है. अगले साल 25 अप्रैल को 31 हजार पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री की इस घोषणा का बेरोजगारों ने स्वागत किया है.

Declaration of REET exam, REET recruitment in Rajasthan
सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री ने दी REET भर्ती की सौगात

By

Published : Dec 18, 2020, 8:59 PM IST

जयपुर. कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के करीब 11 लाख बेरोजगारों को बड़ी सौगात देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, अगले साल 25 अप्रैल को 31 हजार पदों पर भर्ती के लिए रीट परीक्षा होगी. प्रदेश के बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री की इस घोषणा का स्वागत किया है.

सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री ने दी REET भर्ती की सौगात

इसके साथ ही अन्य भर्तियों की भी परीक्षा करवाने और लंबित भर्तियों को पूरी करवाने की मांग भी दोहराई है. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि राजस्थान सरकार का दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर मुख्यमंत्री ने 31 हजार पदों पर रीट भर्ती की घोषणा कर बेरोजगारों को बड़ी सौगात दी है. उनका कहना है कि उन्होंने इस संबंध में 22 नवंबर को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर भर्ती प्रक्रिया जल्द करवाने की मांग की थी.

पढ़ें-गहलोत सरकार के दो साल...CM आवास पर मंत्री अशोक चांदना का नहीं आना बना चर्चा का विषय

बता दें कि दो दिन पहले शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर रीट भर्ती परीक्षा के न्यूनतम अर्हक अंकों में रियायत देने की घोषणा की थी. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने प्रदेश में कंप्यूटर शिक्षक और स्कूल व्याख्याता पद पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू करवाने के साथ ही ऊर्जा विभाग में रिक्त पड़े 9 हजार पदों पर भर्ती निकालने और लंबित पड़ी भर्तियों को जल्द पूरी करवाने की भी मांग रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details