जयपुर. कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के करीब 11 लाख बेरोजगारों को बड़ी सौगात देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, अगले साल 25 अप्रैल को 31 हजार पदों पर भर्ती के लिए रीट परीक्षा होगी. प्रदेश के बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री की इस घोषणा का स्वागत किया है.
इसके साथ ही अन्य भर्तियों की भी परीक्षा करवाने और लंबित भर्तियों को पूरी करवाने की मांग भी दोहराई है. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि राजस्थान सरकार का दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर मुख्यमंत्री ने 31 हजार पदों पर रीट भर्ती की घोषणा कर बेरोजगारों को बड़ी सौगात दी है. उनका कहना है कि उन्होंने इस संबंध में 22 नवंबर को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर भर्ती प्रक्रिया जल्द करवाने की मांग की थी.