जयपुर.प्रदेश केमुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार देर शाम राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट की. इस मुलाकात के दौरान दोनों ही विशिष्ट जनों ने आम जनता को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का एक संदेश भी दे दिया.
दरअसल, शिष्टाचार भेंट के दौरान जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्यपाल के पास पहुंचे तो राज्यपाल ने अपने पास रखे सेनिटाइजर से पहले खुद के हाथ साफ किए और फिर कुछ बूंदे मुख्यमंत्री के हाथ में डाली, जिससे मुख्यमंत्री ने भी हाथ को साफ किया. ये एक संदेश था जो मुख्यमंत्री और राज्यपाल प्रदेश की जनता को देना चाहते थे. बता दें कि यह संदेश था- 'कोरोना की जंग में एकजुट होने का, साफ-सफाई रखने का और बार-बार हाथ धोते रहने का'