राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

किसानों के समर्थन में राजभवन का घेराव करेंगे CM गहलोत, अजय माकन भी होंगे शामिल - किसान अधिकार दिवस

किसानों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी आज किसान अधिकार दिवस मनाएगी. इस दौरान कांग्रेस की ओर से राजभवन का घेराव भी किया जाएगा. जहां राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा एक साथ इस विरोध-प्रदर्शन में शामिल होंगे.

राजस्थान कांग्रेस प्रदर्शन, rajasthan latest hindi news
राजस्थान कांग्रेस प्रदर्शन, rajasthan latest hindi news

By

Published : Jan 15, 2021, 7:35 AM IST

Updated : Jan 15, 2021, 7:59 AM IST

जयपुर.अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशों पर राजस्थान कांग्रेस की ओर से शुक्रवार 15 जनवरी को किसान अधिकार दिवस मनाया जाएगा. सुबह 11 बजे से 2 तक होने वाले इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता पहले सिविल लाइंस फाटक पर इकट्ठा होंगे, जहां एक सभा का आयोजन होगा. उसके बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से राजभवन का घेराव किया जाएगा. इसके अंतर्गत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत प्रदेश के मंत्री और विधायक इस विरोध-प्रदर्शन में शामिल होंगे.

पढ़ें :भरतपुर शराब दुखांतिका मामला: 3 पुलिसकर्मी और जिला आबकारी अधिकारी समेत 13 कर्मचारी निलंबित, संभागीय आयुक्त करेंगे जांच

प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित होने के बाद यह पहला विरोध-प्रदर्शन होगा, जिसमें पहली बार प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी शामिल होंगे. धरने के दौरान कांग्रेस नेता केंद्र के कृषि कानूनों की खामियां गिनवाएंगे. वहीं, राज्य सरकार की ओर से विधानसभा में लाए गए तीन कृषि विधेयकों को राजभवन में रोके जाने और उन्हें राष्ट्रपति के पास नहीं भेजने का विरोध भी प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की ओर से किया जाएगा. जबकि दोपहर 2 बजे के बाद सिविल लाइंस फाटक से कांग्रेस नेता राजभवन का घेराव करेंगे. बता दें कि राजभवन का घेराव कार्यक्रम पूरे देश में एआईसीसी की ओर से किया जा रहा है.

Last Updated : Jan 15, 2021, 7:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details