जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य बीमा और प्रावधायी निधि विभाग में अनुसूचित जाति और जनजाति के बैकलॉग के पदों पर नियुक्ति देने के लिए कनिष्ठ सहायक के 29 अतिरिक्त पद अस्थाई रूप से सृजित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है. गहलोत की इस स्वीकृति से राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभागमें बैकलॉग के पदों पर कनिष्ठ सहायक भर्ती-2018 की रिजर्व लिस्ट से चयनित किए गए अनुसूचित जाति के 9 और जनजाति वर्ग के 20 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिया जाना संभव हो सकेगा.
न्यायालयों में सात नवीन पदों के सृजन को मंजूरी...
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के दो न्यायालयों में सात नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है. गहलोत ने नवसृजित न्यायालय जिला एवं सेशन न्यायाधीश जयपुर महानगर द्वितीय में लिपिक ग्रेड-प्रथम के चार पद सृजित करने की स्वीकृति दी है. इसी के साथ उन्होंने न्यायालय वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट जयपुर-द्वितीय में लिपिक ग्रेड-द्वितीय के एक तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के दो नवीन पद सृजित करने की भी सहमति दी है.