जयपुर. राजधानी के मानसरोवर क्षेत्र में वर्ष 2018 में घर में घुसकर एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पारदी गैंग के मुख्य सरगना को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य सरगना ढांडी उर्फ सुल्तान पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहा था. आरोपी पर पुलिस द्वारा 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. इससे पहले इसी गैंग के 5 बदमाश पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे.
वहीं पूरे मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी साउथ योगेश दाधीच ने बताया कि पारदी गैंग 15 सितंबर 2018 की रात्रि के समय मानसरोवर थाना क्षेत्र के भृगु पथ पर स्थित मकान नंबर 20/38 में खिड़की की ग्रिल तोड़कर अज्ञात अपराधियों द्वारा मकान के अंदर प्रवेश कर एक कमरे में सो रहे हर्षित उर्फ सूर्यवर्धन को बंधक बना लिया और दूसरे कमरे में सो रही पुष्पलता बिसारिया की हत्या कर मकान से नकदी, जेवरात और बहुमूल्य सामान लूट कर ले गए थे.