राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हत्या कर लूट करने वाली अंतर्राज्यीय पारदी गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम - जयपुर की खबर

जयपुर में वर्ष 2018 में मानसरोवर क्षेत्र में घर में घुसकर एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर लूट करने वाली अंतर्राज्यीय पारदी गैंग का फरार मुख्य सरगना ढांडी उर्फ सुल्तान को पुलिस ने दबोच लिया है. बता दें कि कुख्यात सरगना पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. वहीं गैंग के 5 बदमाश डेढ़ साल पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे.

Chief leader arrested, अंतर्राज्यीय पारदी गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार
अंतर्राज्यीय पारदी गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार

By

Published : Jan 15, 2020, 8:47 PM IST

जयपुर. राजधानी के मानसरोवर क्षेत्र में वर्ष 2018 में घर में घुसकर एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पारदी गैंग के मुख्य सरगना को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य सरगना ढांडी उर्फ सुल्तान पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहा था. आरोपी पर पुलिस द्वारा 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. इससे पहले इसी गैंग के 5 बदमाश पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे.

अंतर्राज्यीय पारदी गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार

वहीं पूरे मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी साउथ योगेश दाधीच ने बताया कि पारदी गैंग 15 सितंबर 2018 की रात्रि के समय मानसरोवर थाना क्षेत्र के भृगु पथ पर स्थित मकान नंबर 20/38 में खिड़की की ग्रिल तोड़कर अज्ञात अपराधियों द्वारा मकान के अंदर प्रवेश कर एक कमरे में सो रहे हर्षित उर्फ सूर्यवर्धन को बंधक बना लिया और दूसरे कमरे में सो रही पुष्पलता बिसारिया की हत्या कर मकान से नकदी, जेवरात और बहुमूल्य सामान लूट कर ले गए थे.

वहीं घटना के 2 दिन बाद ही पुलिस ने अंतर्राज्यीय पारदी गैंग के मुलजिम चन्ना उर्फ जोनी, शक्ति, बादाम सिंह, नन्दनी और गुड्डी को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन मुख्य आरोपी सुल्तान फरार चल रहा था. आखिरकार डेढ़ साल बाद पुलिस ने ढांडी उर्फ सुल्तान को दबोच लिया.

पढ़ेंः 4 माह की गर्भवती बहु और 22 माह की पोती पर डाला था गर्म तेल, आरोपी सास को मिली उम्रकैद

पुलिस की गठित स्पेशल टीम ने कुख्यात सरगना को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है. इस गैंग पर राज्य सहित स्थान सहित कई राज्यों के थानों में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई मामले सामने आने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details