राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिगंबर जैन मंदिर में हुई डकैती का मुख्य सरगना साथी सहित गिरफ्तार - मंदिर में चोरी करने वाले बदमाश हुए गिरफ्तार

जयपुर के बजाज नगर थाने क्षेत्र में दिगंबर जैन मंदिर में हुई डकैती के मुख्य सरगना को उसके एक अन्य साथी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल किया है. सेवादार को बंधक बनाकर हथियार के दम पर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग के मुख्य सरगना गणेश जाट को कमिश्नरेट स्पेशल टीम की ओर से अलवर जिले के राजगढ़ से गिरफ्तार किया गया है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
दिगंबर जैन मंदिर में हुई डकैती का मुख्य सरगना और उसके साथी गिरफ्तार

By

Published : Mar 17, 2021, 3:05 PM IST

जयपुर.शहर के बजाज नगर थाना इलाके में स्थित दिगंबर जैन मंदिर में हुई डकैती के मुख्य सरगना को उसके एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है. पुलिस ने गैंग के सरगना को अलवर जिले से तो वहीं उसके एक अन्य साथी को सीकर जिले से गिरफ्तार किया गया है.

टेक्निकल इनपुट के आधार पर जयपुर की क्राइम ब्रांच टीम और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ईस्ट की ओर से इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. आरोपियों से चुराई गई मूर्तियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है. फिलहाल इस प्रकरण में अभी भी कुछ बदमाश फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश में पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम जुटी हुई है.

एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि 4 फरवरी को बजाज नगर थाना इलाके में महावीर नगर स्थित दिगंबर जैन मंदिर में चौकीदार और सेवादार को बंधक बनाकर हथियार के दम पर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग के मुख्य सरगना गणेश जाट को कमिश्नरेट स्पेशल टीम की ओर से अलवर जिले के राजगढ़ से गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही गैंग में शामिल एक अन्य बदमाश कमलेश शर्मा को डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ईस्ट की ओर से सीकर जिले से गिरफ्तार किया गया है. वहीं दोनों ही बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद क्राइम ब्रांच टीम ने बजाज नगर थाने के सुपुर्द किया है.

यह भी पढ़ें:Political Special : सहाड़ा सीट पर जाट और ब्राह्मण उम्मीदवारों पर दाव खेलती आई हैं दोनों पार्टियां, जानें उपचुनाव का पूरा गणित

वहीं आरोपियों से हुई प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपियों की ओर से पूर्व में भी जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण और दौसा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अनेक वारदातों को अंजाम दिया गया है. इसके साथ ही आरोपियों की ओर से हथियार की नोक पर दिगंबर जैन मंदिर से चार अष्टधातु की मूर्तियां, चांदी का छत्र, सिंहासन और दानपात्र लूटा गया था, इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद ही गैंग के सभी सदस्य जयपुर से अलग-अलग शहरों में फरार हो गए थे. फिलहाल इस मामले में पुलिस गैंग में शामिल फरार चल रहे अन्य सदस्यों के बारे में आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस के अनुसार जल्द ही प्रकरण में बड़ा खुलासा होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details