जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांती की कोरोना रिपोर्ट अब नेगेटिव आ गई है. दरअसल, न्यायधीश इंद्रजीत के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट भी किया था और उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की थी, जिसके बाद रविवार को महांती की दूसरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके बाद से ही रिपोर्ट को लेकर काफी कंफ्यूजन उत्पन्न हो गया है.
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की लैब में जब न्यायाधीश इंद्रजीत के जांच सैंपल भेजे गए तो वह पॉजिटिव पाए गए. लेकिन शनिवार को हाईकोर्ट से उठाए गए सैंपल में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है और हाईकोर्ट में उठाए गए इस सैंपल को उनका दूसरा सैंपल बताया जा रहा है.