राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चीफ जस्टिस इंद्रजीत महांती के Corona Report को लेकर Confusion, अबकी बार की रिपोर्ट Negative - सीएम अशोक गहलोत

राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांती की कोरोना रिपोर्ट इस बार नेगेटिव आई है. रविवार को आई इंद्रजीत महांती की दूसरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद काफी कंफ्यूजन उत्पन्न हो गया है.

जयपुर समाचार, jaipur news
मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांती

By

Published : Aug 17, 2020, 12:28 AM IST

जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांती की कोरोना रिपोर्ट अब नेगेटिव आ गई है. दरअसल, न्यायधीश इंद्रजीत के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट भी किया था और उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की थी, जिसके बाद रविवार को महांती की दूसरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके बाद से ही रिपोर्ट को लेकर काफी कंफ्यूजन उत्पन्न हो गया है.

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की लैब में जब न्यायाधीश इंद्रजीत के जांच सैंपल भेजे गए तो वह पॉजिटिव पाए गए. लेकिन शनिवार को हाईकोर्ट से उठाए गए सैंपल में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है और हाईकोर्ट में उठाए गए इस सैंपल को उनका दूसरा सैंपल बताया जा रहा है.

पढ़ें-राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस इंद्रजीत महांती Corona Positive

ऐसे में पहली जांच उनकी पॉजिटिव पाई गई थी और दूसरी नेगेटिव, जिसके बाद एक बार फिर से दो अलग-अलग लैब के अंदर उनके सैंपल भेजे गए और चिकित्सा विभाग के कंफर्मेशन टेस्ट में इंद्रजीत महांती की रिपोर्ट नेगेटिव आई. अब चिकित्सा विभाग ने तर्क देते हुए कहा है कि आरटी पीसीआर टेस्ट में करीब 70 से 80 फीसदी एक्यूरेसी होती है. ऐसे में पूरे प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए उनका दोबारा कंफर्मेशन टेस्ट करवाया गया और उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details