जयपुर. जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी पूजा कुमारी पार्थ ने पंचायत समिति विराटनगर की ग्राम पंचायत जवानपुरा के अटल सेवा केंद्र पर मंगलवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गांव के ठोस तरल कचरा प्रबंधन के तहत बन रहे मैजिक पीट नाडेप और नालियों का जायजा लिया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत ई-मित्र पर हो रहे रजिस्ट्रेशन के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली.
निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से रूबरू होते हुए पूजा कुमारी ने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के आंकड़ों से लोग डरे हुए हैं. ऐसे में लोगों को घर से निकलते वक्त चेहरे पर मास्क लगाना चाहिए. साथ ही कहा कि किसी भी सामाजिक और सार्वजनिक कार्यक्रमों में शिरकत करते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना चाहिए.