राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

90 निकायों के लिए प्रयुक्त होने वाली मतदाता सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध : चित्रा गुप्ता - chief electoral officer statement

90 निकायों के लिए प्रयुक्त होने वाली मतदाता सूची पूरक सूची सहित आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इस बात की जानकारी गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयोग की मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव चित्रा गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि कोई भी मतदाता आयोग की वेबसाइट पर स्वयं अथवा संबंधित मतदान केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकता है.

chief electoral officer statement
राजस्थान निकाय चुनाव

By

Published : Jan 14, 2021, 10:52 PM IST

जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग की मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव चित्रा गुप्ता ने गुरुवार को कहा कि प्रदेश के 20 जिलों की 90 नगर निकायों में चुनाव के लिए काम में ली जाने वाली मतदाता सूची अंतिम प्रकाशन के बाद ही आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई थी. उन्होंने बताया कि 1 जनवरी, 2021 को 18 वर्ष पूरी करने वाले पात्र युवाओं के नाम जोड़ने के बाद तैयार पूरक सूची-2 भी अब आयोग की वेबसाइट पर अपलोड करवाई जा चुकी है.

चित्रा गुप्ता ने बताया कि 90 नगरीय निकायों में से 87 नगर निकायों की निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 20 जुलाई, 2020 को जबकि 3 अन्य निकायों का अंतिम प्रकाशन 19 नवंबर, 2020 को कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि आयोग की मंशा थी कि 1 जनवरी, 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में जुड़े और वे निर्वाचन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकें. इसके लिए आयोग ने उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने और सूची को अद्यतन करने के 4 जनवरी तक आवेदन लेने का निर्णय लिया.

पढ़ें :चित्तौड़गढ़: नगर निकाय चुनाव 2021 को लेकर ट्रेनर्स ने कर्मचारियों को दिए टिप्स

सचिव ने बताया कि 4 जनवरी तक नाम जोड़ने, विलोपित करने और संशोधित करने के लिए राज्य भर से 1 लाख 21 हजार 52 आवेदन पत्र प्राप्त हुए. आवेदनों में जरूरी प्रक्रिया को अपनाते हुए आवेदन पत्रों को निस्तारित किया गया. उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदनों को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक निस्तारित किया जा सकता था, लेकिन आयोग से समय रहते आवेदन पत्रों को निस्तारित कर पूरक मतदाता सूची को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड करवा दिया. उन्होंने बताया कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद पंजीकृत मतदाता केवल मतदान कर सकते हैं. उम्मीदवारी के लिए 21 वर्ष की आयु पूरी होना जरूरी है.

चित्रा गुप्ता ने आगे बताया कि कोई भी मतदाता आयोग की वेबसाइट www.sec.rajasthan.gov.in पर नाम या इपिक कार्ड नंबर के द्वारा स्वयं अथवा संबंधित मतदान केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकता है. उन्होंने बताया कि मतदाता निर्वाचक नामावली में अपना नाम, वार्ड नम्बर, मतदाता क्रमांक एवं मतदान केंद्र आदि की जानकारी प्राप्त करने के लिए SMS Gateway Service का भी इस्तेमाल कर सकता है. इसके लिए कोई भी मतदाता मोबाइल नंबर 7065051222 पर SEC VOTER अंकित कर स्पेस के बाद Epic No अंकित कर SMS करेगा तो SMS के जरिए चंद सेकंड में ही उससे संबंधित प्रविष्टि का विवरण प्राप्त हो जाएगा.

पढ़ें :अजमेर निकाय चुनाव में आरएलपी ने ठोंकी ताल, सभी वार्डों में खड़े करेंगे उम्मीदवार

शुक्रवार 3 बजे तक लिए जा सकेंगे नामांकन...

गुप्ता ने बताया कि 90 निकायों के लिए 15 जनवरी (शुक्रवार) 3 बजे तक नामांकन पत्र लिए जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 16 जनवरी प्रातः 10.30 बजे से होगी. अभ्यर्थी अपनी अभ्यर्थिता 19 जनवरी अपराह्न 3 बजे तक वापस ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव चिन्हों का आवंटन 20 जनवरी को किया जाएगा. 28 जनवरी प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना 31 जनवरी को प्रातः 9 बजे से होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details