राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधानसभा उपचुनाव- 2021 के लिए 500 से ज्यादा सर्विस वोटर्स को भेजे गए इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट्सः मुख्य निर्वाचन अधिकारी - Rajasthan News

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी के लिए निर्वाचन विभाग ने 520 सर्विस वोटर्स (सेवानियोजित मतदाताओं) को मतदान के लिए इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट्स (ईटीपीबीएस) आनलाइन भेजे हैं.

विधानसभा उपचुनाव- 2021, Chief Electoral Officer Praveen Gupta
विधानसभा उपचुनाव- 2021

By

Published : Apr 5, 2021, 7:15 PM IST

जयपुर.मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी के लिए निर्वाचन विभाग ने 520 सर्विस वोटर्स (सेवानियोजित मतदाताओं) को मतदान के लिए इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट्स (ईटीपीबीएस) आनलाइन भेजे हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि संबंधित निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने राजसमंद के 68, सुजानगढ़ के लिए 395 और सहाड़ा के 57 सर्विस वोटर्स के लिए आनलाइन ईटीपीबीएस भेज दिए हैं. सर्विस मतदाता रिकाॅर्ड आफिस से ई-डाक मतपत्र प्राप्त कर अपना वोट रिकाॅर्ड कर इसे डाक की ओर से वापस संबंधित रिर्टनिंग आफिसर को भेजकर अपने मतधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा उप चुनाव में मतदान केंद्रों पर बैलेट यूनिट में प्रयुक्त होने वाले मतपत्र और डाक मत पत्रों के मुद्रण का कार्य पूरा हो चुका है.

यह भी पढ़ेंःकिसानों ने जयपुर-दिल्ली हाईवे पर बनाया शहीद स्मारक, योगेन्द्र यादव बोले- देरी महंगी पड़ेगी मोदी सरकार को

सुजानगढ़ और सहाड़ा की ईवीएम प्रिटिंग का काम जयपुर सरकारी मुद्रणालय में, जबकि राजसमंद की प्रिंटिंग का काम उदयपुर सरकारी मुद्रणालय में पूरी सुरक्षा के साथ किया गया है. गुप्ता ने बताया कि सुजानगढ़ के लिए 10,450 बैलेट पेपर, 600 पोस्टल बैलेट व 620 ब्रेल बैलेट का मुद्रण किया गया है, जबकि सहाड़ा के लिए 9675 बैलेट पेपेर, 4 हजार पोस्टल बैलेट और 430 ब्रेल बैलेट मुद्रित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इसी तरह राजसमंद के लिए 7930 बैलेट पेपर, 2 हजार पोस्टल बैलेट और 375 ब्रेल बैलेट प्रकाशित करवाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details