जयपुर. नागौर जिले के मेड़ता सिटी में बहुचर्चित छोटी देवी हत्याकांड मामले में परिजन रविवार को दंडवत यात्रा कर जयपुर पहुंचे. उन्होंने सचिवालय में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने की गुहार लगाई, लेकिन अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को डीजीपी से मिलने के लिए कहा. वहीं, निराश पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगाने के लिए दंडवत यात्रा करते हुए दिल्ली के लिए निकले.
दरअसल, 22 जून 2020 को मेड़ता सिटी में 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला छोटी देवी प्रजापति की हत्या के बाद से प्रजापत समाज की ओर से मुलजिम को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन न्याय नहीं मिलने पर अब पीड़ित परिवार पैदल चलकर जयपुर पहुंचा है. पीड़ित परिवार यहां न्याय के लिए हर दरवाजे को खटखटा रहे हैं. पीड़ित परिवार का कहना है कि साढ़े चार महीने बीत जाने के बाद भी नागौर पुलिस मुलजिम को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.