राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया गया चेटीचंड पर्व - Jaipur Sindhi Society

जयपुर में सिंधी समाज का प्रमुख पर्व चेटीचंड मंगलवार को श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया गया. शहर के सभी झूलेलाल मंदिरों में विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए.

Jaipur Sindhi Society
जयपुर में श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया गया चेटीचंड पर्व

By

Published : Apr 13, 2021, 10:00 PM IST

जयपुर. प्रदेश में सिंधी समाज का प्रमुख पर्व चेटीचंड मंगलवार को श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया गया. शहर के सभी झूलेलाल मंदिरों में विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए. वहीं, कोरोना संक्रमण के कारण इस बार बड़े आयोजन नहीं हुए हैं.

जयपुर में श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया गया चेटीचंड पर्व

बता दें कि पूज्य सिंधी सेंटर पंचायत जयपुर महानगर का चेटीचंड महोत्सव सांगानेर के कुंभा मार्ग स्थित सेक्टर-17 के सिंधु सागर भवन में आयोजित हुआ. जहां बहराणा साहिब ज्योत प्रज्वलित करने के साथ चेटीचंड महोत्सव का शुभारंभ हुआ. साथ ही ध्वज पूजन कर ध्वजारोहण किया गया.

पढ़ें:कोरोना बना काल: राजस्थान में रिकॉर्ड 28 मरीजों की मौत, 5528 नए मामले आये सामने

इस मौके पर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश खेतानी महासचिव तुलसी संगतानी ने बताया कि, जस्टिस जीआर मूलचंदानी, विश्व हिंदू परिषद प्रांत संगठन प्रमुख राजाराम, धर्म रक्षा समिति राजस्थान प्रांत प्रमुख महावीर सारस्वत, धर्म रक्षा समिति राजस्थान के संयोजक सुभद्र पापड़ीवाल सहित अन्य लोगों ने केसरिया ध्वज फहराया.

इसके बाद भजन-सत्संग और साध्वी तरुणा दीदी के प्रचवन हुए. आरती के साथ प्रसाद वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य संरक्षक और भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा, चंदीराम राघानी सहित सिंधी समाज के लोगों ने भगवान झूलेलाल की महाआरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया और देश में खुशहाली अमन चैन की विशेष प्रार्थना की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details